Saturday, April 27, 2024

जेईई एडवांस्ड: 5 साल में पहली बार आईआईटी में 45 सीटें खाली

नई दिल्ली। इस साल, संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) काउंसलिंग प्रक्रिया के छह राउंड के बाद 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में 17,340 उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, जिनमें 3,422 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। आईआईटी में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या 17,385 में 45 सीटें खाली रह गईं। ऐसा पिछले पांच वर्षों में पहली बार हुआ है।

पिछले पांच वर्षों के आंकड़ों के अनुसार, JoSAA के अंत में आवंटित सीटों की संख्या हमेशा काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत में उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक रही है। पिछले साल, 16,598 सीटें उपलब्ध थीं लेकिन आवंटित सीटें 16,635 थीं। 2021 में, प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत में 16,232 सीटें उपलब्ध थीं, जबकि प्रवेश के छठे दौर के बाद कुल सीट आवंटन 16,296 था।

इसे समझाते हुए, जेईई एडवांस 2023 के आयोजन अध्यक्ष प्रोफेसर बिष्णुपद मंडल ने कहा, “आवंटित सीटों की संख्या आम तौर पर मूल रूप से उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ सीटों के लिए टाई की स्थिति में, प्रवेश दौर के दौरान अतिरिक्त सीटें बनाई जाती हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि कोई रिक्ति नहीं है।”

आईआईटी की कुछ लोकप्रिय शाखाओं में प्रवेश के लिए टाई होने की स्थिति में अतिरिक्त सीटें बनाई जाती हैं, जिसके लिए अधिक संख्या में उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं। इसके कारण कुछ आईआईटी में आवंटित सीटों को मूल रूप से उपलब्ध सीटों से अधिक दिखाया जाता है। वहीं कुछ आईआईटी में विशेष ब्रांचों में वैकेंसी देखी जा सकती है।

आईआईटी दिल्ली के एक प्रोफेसर ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि  “आईआईटी की विशेष शाखाओं में ऐसी रिक्तियां कभी भी स्पष्ट नहीं होती हैं, क्योंकि कुल आवंटन आम तौर पर उपलब्ध सीटों से अधिक होता है। लेकिन इस वर्ष उपलब्ध और आवंटित सीटों में स्पष्ट अंतर यह दर्शाता है कि क्या छात्रों को महामारी के बाद गैर-आईआईटी विकल्प अधिक आकर्षक लग रहे हैं।”

आईआईटी बॉम्बे के एक अन्य प्रोफेसर ने कहा कि, “छात्र भी जोसा से बाहर निकलने का विकल्प चुनते हैं यदि उन्हें पता चलता है कि उन्हें अपने वांछित पाठ्यक्रम या आईआईटी में प्रवेश मिलने की संभावना नहीं है। और इसलिए गैर-आईआईटी संस्थानों को चुनने का विकल्प चुनते हैं।“

हालांकि, प्रोफेसर मंडल ने यह तर्क दिया कि सीटों में यह अंतर टाई-ब्रेक परिदृश्यों के न होने या कम होने के कारण हो सकता है। प्रोफेसर मंडल ने कहा, “ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि अतिरिक्त सीटें बनाने के लिए कम या कोई कारण नहीं थे।” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें डेटा पर और गौर करना होगा।

2023 में भी, जेईई एडवांस्ड के 1000 रैंकर्स में से 245 के साथ आईआईटी बॉम्बे टॉपर्स के लिए सबसे पसंदीदा आईआईटी बना हुआ है, इसके बाद टॉप 1000 रैंकर्स में से 208 उम्मीदवारों के साथ आईआईटी दिल्ली दूसरे स्थान पर है।

आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी बीएचयू और आईआईटी इंदौर सहित नई पीढ़ी के आईआईटी भी जेईई एडवांस्ड के शीर्ष 1000 रैंकर्स को काफी संख्या में आकर्षित करते नजर आ रहे हैं। जबकि 38 उम्मीदवारों को आईआईटी हैदराबाद में सीटें आवंटित की गईं। आईआईटी बीएचयू और आईआईटी इंदौर ने शीर्ष 1000 रैंकर्स में से 23 और 2 छात्रों को प्रवेश दिया।

(‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में प्रकाशित खबर पर आधारित।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles