छत्तीसगढ़ का जगदलपुर बना देश का पहला नगर निगम, जहां शहरी लोगों को मिला वन भूमि का अधिकार

बस्तर। छत्तीसगढ़ का जगदलपुर देश का पहला नगर निगम बन गया है, जहां शहरी लोगों को वन भूमि का अधिकार मिल गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जगदलपुर के चार लोगों को वन भूमि का अधिकार पत्र प्रदान कर इसकी शुरुआत की।

जगदलपुर ऐसे विरले नगर निगम क्षेत्रों में से है, जिसकी सीमा में आज भी छोटे और बड़े झाड़ के जंगल की भूमि है। मुख्यमंत्री बघेल की विशेष पहल पर वन अधिकार अधिनियम के तहत शहरी क्षेत्रों के निवासियों को भी वन अधिकार पत्रक देने की शुरुआत की गई है। जगदलपुर में वन अधिकार पत्र के लिए एक हजार 777 लोगों ने आवेदन किया है। इन पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम में शहरी क्षेत्रों में यदि वन भूमि है, तो वहां भी पात्र परंपरागत निवासियों को वन भूमि के अधिकार पत्रक देने का प्रावधान है, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनहित को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गई है।

(बस्तर से तामेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट।)

More From Author

तकनीकी बर्बरता के नए युग की शुरुआत है ऑनलाइन शिक्षा

प्रतीकात्मक फोटो।

पाकिस्तान और नेपाल के नक्शे में तब्दीली संबंधी पहल भारतीय नेतृत्व की कमजोरी के संकेत तो नहीं?

Leave a Reply