Sunday, April 28, 2024

गाजा में चर्च पर बमबारी, 8 की मौत

गाजा स्थित ग्रीक ऑर्थोडॉक्स सेंट पोर्फिरियस चर्च परिसर पर गुरुवार 19 अक्टूबर को इजराइल ने हवाई हमला कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हो गए हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। चर्च में फिलिस्तीनी नागरिकों ने शरण ली थी। इज़राइल के रक्षा मंत्री ने सैनिकों से कहा है कि वे जल्द ही घिरे हुए इलाके को “अंदर से” देखेंगे, जो जमीनी आक्रमण का संकेत देता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास की तुलना रूस से करते हुए कहा है कि हमास ने जिन अमेरिकी नागरिकों को बंदी बनाया है उन्हें घर लाना हमारी पहली “प्राथमिकता” है।

हमास और इजराइल युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने इजरायल का दौरा किया। ऋषि सुनक ने कहा कि वे इजराइल के साथ खड़े हैं। ऋषि सुनक ने एक्स पर इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री, मैं इजराइल के सबसे अंधेरे समय में आपके साथ खड़ा हूं। मैं यह सुनिश्चित करने की आपकी प्रतिबद्धता का स्वागत करता हूं कि गाजा में मानवीय सहायता के लिए रास्ते खोले जाएं। मैं बंधकों की रिहाई, आपकी सुरक्षा को मजबूत करने और हमास से खतरे को समाप्त करने के आपके काम का समर्थन करता हूं।“

इजराइल के बाद वे सउदी अरब पहुंचे  जहां उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ इजराइल हमास युद्ध को लेकर अहम मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि “क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मेरी एक महत्वपूर्ण और सार्थक बैठक हुई। हम क्षेत्र में आगे की वृद्धि को रोकने, गाजा में महत्वपूर्ण मानवीय सहायता प्रदान करने और वर्तमान और दीर्घकालिक दोनों में स्थिरता का समर्थन करने के लिए समन्वित कार्रवाई पर सहमत हुए।“

उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस का कहना है कि सहायता ट्रक गाजा में “भरे हुए हैं और जाने के लिए तैयार” हैं क्योंकि दर्जनों अमेरिकी सीनेटर यूएस-मिस्र समझौते के तेजी से कार्यान्वयन का आग्रह करते हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि वह गाजा को सहायता वितरण पर लगाए गए “प्रतिबंधों” से निपट रहे हैं। 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा को सभी आपूर्ति बंद कर दी है। 200 से अधिक ट्रक और लगभग 3,000 टन सहायता राफा क्रॉसिंग पर या उसके निकट तैनात हैं, जो गाजा का मिस्र से एकमात्र संपर्क है।

इज़राइली सेना का कहना है कि गाजा में रात भर में 100 से अधिक ठिकानों पर हमले किए गए। देश के रक्षा बलों ने कहा कि, “रात के दौरान, लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के सौ से अधिक ठिकानों पर हमला किया, सुरंग शाफ्ट, युद्ध सामग्री गोदामों और दर्जनों परिचालन मुख्यालयों को नष्ट कर दिया और हमास का नौसैनिक बल भी मारा गया।”

इजराइली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा है कि “हमलों में, जबलिया पड़ोस में एक मस्जिद में स्थित बुनियादी ढांचे और हथियारों को नष्ट कर दिया गया था, जिसका इस्तेमाल हमास लड़ाकों के बैठक स्थल के रूप में किया गया था।”

वहीं, हमास के हमले के बाद से इजराइल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के कस्बों और शहरों पर छापेमारी तेज कर दी है। वहां इजराइली सेना की ओर से गोलीबारी में मारे गए 13 लोगों में पांच बच्चे शामिल हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि नूर शम्स शरणार्थी शिविर में गुरुवार 19 अक्टूबर को शुरू हुए इजराइली बलों के साथ टकराव में पांच बच्चों सहित कुल 13 लोग मारे गए हैं।

उधर, अल-अक्सा मस्जिद में आज सुबह की नमाज बिना किसी परेशानी के संपन्न हुई। लेकिन मस्जिद के परिसर के आसपास बहुत सारी पुलिस चौकियां हैं। आम तौर पर शुक्रवार को लगभग 40,000 से 60,000 लोग मस्जिद में प्रार्थना करने आते हैं। लेकिन आज मस्जिद में बहुत कम लोग देखे गए।

गाजा शहर के पश्चिम में पूरी रात भीषण हवाई हमले हुए। हजारों लोग घर छोड़ कर अस्पतालों, यूएनआरडब्ल्यूए की ओर से संचालित स्कूलों और सभी प्रकार के आश्रयों में शरण ले रहे हैं। 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया दिया था जिसके बाद इजराइल ने गाजा पर हमला कर दिया। गाजा में लगातार हो रहे हमलों में 4,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

(‘अलजजीरा’ में प्रकाशित खबर पर आधारित।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles