Friday, April 19, 2024

मनरेगा मजदूर देशभर के 10 हजार जगहों पर करेंगे विरोध प्रदर्शन 

देश में बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी के दुश्चक्र के परेशान मजदूर एवं कृषक संगठन एक बड़े आंदोलन के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। हाल के दिनों में जंतर- मंतर पर विभिन्न राज्यों के मनरेगा श्रमिकों का क्रमिक धरना चला। अब अखिल भारतीय कृषक मजदूर यूनियन (एआईएडब्ल्यूयू) ने एक बड़ा फैसला लिया। इस फैसले के तहत जल्द ही राष्ट्रव्यापी स्तर पर 10,000 स्थानों पर खेतिहर मजदूरों और किसानों का विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा।

यह विरोध प्रदर्शन नरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में काम की कमी,  हालिया नरेगा जॉब कार्ड को आधार से लिंक किये जाने के सरकारी फरमान, नरेगा के तहत काम के दौरान एक दिन में दो-दो बार ऑनलाइन हाजिरी की अनिवार्यता के चलते बड़े पैमाने पर काम करने के बावजूद हाजिरी का न लगना और दो-तीन महीने तक इसके चलते मजदूरी का भुगतान रोक दिए जाने से बड़े पैमाने पर लाखों श्रमिकों को बेहद कठिनाइयों के बीच में जीवन गुजारना पड़ रहा है। इसके चलते बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब के पास आय का स्रोत नहीं रह गया है, और निर्धारित कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।

एआईएडब्ल्यू के दिल्ली स्थित केंद्रीय मुख्यालय से राष्ट्रीय सचिव विक्रम सिंह ने जनचौक संवाददाता से फोन पर अपनी बातचीत में बताया, “इस बारे में हमने आगे बढ़ने का फैसला लिया है। आगामी 25 अप्रैल को कार्यकारिणी की बैठक में इस बारे में ठोस रणनीति बनाई जायेगी। इसके तहत देश के विभिन्न राज्यों में ग्राम, पंचायत स्तर तक इन मुद्दों पर व्यापक प्रचार- प्रसार कर प्रदर्शन किया जायेंगे।”

यह पूछे जाने पर कि क्या इन प्रदर्शनों को देशभर में एक साथ एक ही दिन किया जाएगा, पर विक्रम सिंह का कहना था कि अभी इसे राज्य स्तर के नेतृत्व द्वारा तय किया जायेगा, क्योंकि हर राज्य की स्थिति और खेतीबाड़ी पर यह निर्भर करता है, हालांकि इस बारे में अंतिम निर्णय अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ले लिया जायेगा। 

पिछले दिनों देश की राजधानी दिल्ली में रामलीला मैदान पर किसानों और मजदूरों की विशाल रैली आयोजित की गई थी। जिसमें मनरेगा में श्रमिकों के लिए ऑनलाइन हाजिरी लगाने की नई शर्त की मुखालफत सबसे प्रमुख थी। भारत सरकार के द्वारा इस वर्ष 1 जनवरी 2023 से मनरेगा के तहत कार्यों के लिए एनएमएसपी बेस्ड एप्प के जरिये श्रमिकों को प्रति कार्य दिवस पर दो बार हाजिरी लगानी अनिवार्य है। ग्रामीण इलाकों में इन कार्यस्थलों के समीप कई बार इंटरनेट ही नहीं होता या इतना धीमा होता है कि जिओ टैगिंग करना असंभव हो जाता है। जंतर मंतर पर इसी मुद्दे पर पिछले कई हफ्तों से धरना जारी है। 

नरेगा संघर्ष मोर्चा द्वारा संकलित आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष जनवरी और फरवरी माह के दौरान कुल 34159 करोड़ कार्यदिवस ही दर्ज किये जा सके हैं। वहीं पिछले वर्ष 2022 के दौरान जनवरी फरवरी में 53107 करोड़ कार्यदिवसों को दर्ज किया गया था। लगभग 20 करोड़ कार्यदिवसों की गिरावट बताती है कि मनरेगा के तहत देशभर में ग्रामीण अर्थव्यस्था  बुरी तरह से प्रभावित हुई है। 

ये आंकड़े इसी अवधि के 2021 से मेल खाते हैं, जिसमें 56194 करोड़ कार्यदिवस, 2020 में 47175 करोड़ कार्यदिवस और 2019 में 47186 करोड़ कार्यदिवस पंजीकृत किये गए थे। 

इसके अलावा एक और भुगतान संबंधी व्यवस्था को लागू किये जाने से मनरेगा के तहत काम करना दूभर बना हुआ है। नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएमएस) के साथ ही साथ आधार नंबर पर आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) के जरिये भुगतान की प्रणाली ने भी लाखों की संख्या में श्रमिकों के लिए अपने ही काम के एवज में पारिश्रमिक हासिल करने पर रोक लगा दी है। क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों के पास एबीपीएस अकाउंट ही नहीं हैं। 

1 फरवरी तक मनरेगा के तहत कार्य करने वाले कुल श्रमिकों में से करीब 60 प्रतिशत लोगों का आधार नंबर आधारित एबीपीएस अकाउंट नहीं बन सका था, यह दावा है नरेगा संघर्ष मोर्चा का। 

इस वर्ष पहले ही केंद्रीय बजट में मनरेगा के तहत बजट आवंटन में भारी कटौती की गई है। पिछले 4 वर्षों में यह मनरेगा के तहत सबसे कम आवंटन है। नरेगा के लिए सिर्फ 60000 करोड़ रूपये  का आवंटन  और ऊपर से इन नए सरकारी अडंगों ने पहले से ही भारी बेरोजगारी और गरीबी की मार झेल रहे ग्रामीण भारत को एक नए तरह के संकट में डाल दिया है।

ऐसे में यह स्वाभाविक है कि आने वाले दिनों में ग्रामीण भारत से भी विरोध के स्वर लगातार मुखरित होते रहेंगे, क्योंकि शहरों में पलायन के लिए मजबूर ग्रामीण शहर में भी अब रोजगार की कोई खास उम्मीद नहीं देख पा रहा है।

( रविंद्र पटवाल जनचौक के मैनेजिंग एडिटर हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।

Related Articles

जौनपुर में आचार संहिता का मजाक उड़ाता ‘महामानव’ का होर्डिंग

भारत में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद विवाद उठ रहा है कि क्या देश में दोहरे मानदंड अपनाये जा रहे हैं, खासकर जौनपुर के एक होर्डिंग को लेकर, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने इसे चुनाव आयोग और सरकार को चुनौती के रूप में उठाया है।

AIPF (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र

लखनऊ में आइपीएफ द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार, भाजपा सरकार के राज में भारत की विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ है और कोर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ा है। घोषणा पत्र में भाजपा के विकल्प के रूप में विभिन्न जन मुद्दों और सामाजिक, आर्थिक नीतियों पर बल दिया गया है और लोकसभा चुनाव में इसे पराजित करने पर जोर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम-वीवीपीएटी सत्यापन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT डेटा के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर निर्णय सुरक्षित रखा। याचिका में सभी VVPAT पर्चियों के सत्यापन और मतदान की पवित्रता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। मतदान की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर भी चर्चा हुई।