Saturday, April 27, 2024

भारत जोड़ो न्याय यात्रा: सारे पीएसयू पर अडानी का नेम प्लेट लगाना चाहती है मोदी सरकार: राहुल गांधी

नई दिल्ली। राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज झारखंड की राजधानी रांची पहुंची। वहां राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार बनने को लेकर राहुल गांधी ने सभी झारखंडवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आपलोगों ने बीजेपी और आरएसएस की साजिश को नाकाम किया और गरीबों की सरकार की रक्षा की।

रांची में भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और पब्लिक सेक्टरों के प्राइवेटाइजेशन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार धीरे-धीरे पब्लिक सेक्टर का गला घोंट रही है। उन्होंने रांची में स्थित पीएसयू HEC (Heavy Engineering Corporation) के बारे में कहा कि मोदी सरकार HEC का नाम बदलकर ‘अडानी’ का नेम प्लेट लगाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि “मैं जहां भी जाता हूं, वहां किसी न किसी पब्लिक सेक्टर के लोग हाथ मैं बैनर, पोस्टर, झण्डा लिए खड़े दिखते हैं। मोदी सरकार सारे पब्लिक सेक्टर को मारकर, अडानी का नेम प्लेट लगाना चाहती है। लेकिन मैं आप सभी को बता दूं कि कांग्रेस ये कभी नहीं होने देगी। मैं BJP से कहना चाहता हूं, जो करना है, कर लो। हम HEC पर अडानी का नाम नहीं लगने देंगे। ये देश की पूंजी है, ये किसी उद्योगपति की पूंजी नहीं है। ये फ्री का गिफ्ट अडानी को नहीं मिलेगा।“

राहुल यहीं नहीं रुके उन्होंने आदिवासी, दलितों और पिछड़ा वर्ग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि “आप अडानी की कंपनी के मैनेजमेंट की लिस्ट निकालिए, उसमें एक भी आदिवासी, दलित और पिछड़ा नहीं मिलेगा। जबकि इस व्यक्ति को देश की पूरी पूंजी सौंपी जा रही है। देश के डिफेंस सेक्टर के अधिकतर कॉन्ट्रैक्ट अडानी को दिए जा रहे हैं, क्योंकि ऐसा हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री चाहते हैं।“

उन्होंने कहा कि सरकार दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के लोगों को बंधुआ मजदूर बना रही है। राहुल गांधी ने कहा कि “आप प्राइवेट अस्पतालों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों के मैनेजमेंट की लिस्ट निकालिए, उसमें आपको दलित और पिछड़ा वर्ग नहीं मिलेगा। वहीं आप कांट्रैक्ट पर काम करने वालों की लिस्ट निकालेंगे तो आपको दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग मिलेंगे। यानी इन लोगों को बंधुआ मजदूर बनाया जा रहा है।“

राहुल ने कहा कि ये जो HEC के लोगों को तंग किया जा रहा है ये पिछड़े वर्ग, आदिवासी और दलित हैं। इनसे इनका रोजगार छिना जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएसयू को प्राइवेटाइज करके दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीब जनरल कास्ट के लोगों को बेरोजगार बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश में कम से कम 50% ओबीसी वर्ग के लोग हैं। कांग्रेस ने तेलंगाना में जाति जनगणना का वादा पूरा किया है। हमारा पहला कदम है जाति जनगणना कराना।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles