कानपुर: अपने घर करवा चौथ मनाने आयी महिला हेड कांस्टेबल के साथ बलात्कार

नई दिल्ली। अपने घर करवा चौथ मनाने जा रही एक महिला हेड कांस्टेबल के बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना कानपुर की है। आरोपी महिला का पहले से परिचित बताया जा रहा है और वह उसका पड़ोसी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना शनिवार को घटी जब आरोपी ने सेन पश्चिम पारा इलाके में महिला कांस्टेबल को मोटरसाइकिल से लिफ्ट देने के बाद अलग-थलग इलाके में ले गया।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) हरिश्चंदर ने बताया कि महिला हेड कांस्टेबल अयोध्या स्थित रिजर्व पुलिस लाइन से संबद्ध थी और वह शनिवार को कानपुर करवा चौथ का त्योहार मनाने के लिए आयी थी। वह अपने गांव के रास्ते में थी जब उसने अपने पड़ोसी धर्मेंद्र यादव से उसकी बाइक पर लिफ्ट स्वीकार किया। 

चंदर ने बताया कि उसकी जगह पर उतारने की जगह पासवान ने महिला को एक अलग स्थान पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

घाटमपुर के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर रंजीत कुमार ने बताया कि पासवान ने जब जबर्दस्ती करने की कोशिश की तो महिला चिल्लाई लेकिन उसकी सहायता करने के लिए कोई आस-पास नहीं था।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने आरोपी की एक अंगुली को मुंह से काट लिया और किसी तरह उसके चंगुल से भाग निकली।

उसके बाद महिला पास स्थित एक पुलिस थाने में गयी और पूरी घटना को विस्तार से बताया जिसके तत्काल बाद एफआईआर दर्ज कर लिया गया।

एसीपी कुमार ने बताया कि उसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी और कुछ घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के खिलाफ सेन पश्चिम पारा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 76 (शील भंग करने के इरादे से महिला के ऊपर आपराधिक दबाव), 115 (2) जान बूझ कर चोट पहुंचाना, 117 जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना और 351 (2) आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

More From Author

ग्राउंड रिपोर्टः निजामाबाद के जिन हुनरमंद हाथों ने ब्लैक पॉटरी को दिलाई वैश्विक पहचान, मिट्टी न मिलने से संकट में विरासत !

दक्षिणपंथी विचारों का उदय: सामाजिक असुरक्षा और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद

Leave a Reply