नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 22 जनवरी को कोलकाता में सद्भावना रैली आयोजित करने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि बीजेपी-आरएसएस ने उसी दिन अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा हुआ है जिसमें शामिल होने के लिए पूरे देश में लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। मंगलवार को की गयी घोषणा में ममता बनर्जी ने कहा कि इस रैली में सभी धर्मों के लोग हिस्सा लेंगे।
टीएमसी चीफ ने कहा कि वह दक्षिण कोलकाता के हाज़रा क्रॉसिंग से कालीघाट मंदिर में स्थित काली देवी की पूजा के साथ जुलूस की शुरुआत करेंगी। उन्होंने कहा कि “22 जनवरी को मैं कालीघाट मंदिर जाऊंगी और वहां पूजा करूंगी। उसके बाद मैं सभी धर्मों के लोगों के साथ सद्भावना रैली में भाग लूंगी। किसी दूसरे के कार्यक्रम से इसका कुछ लेना-देना नहीं है”। उन्होंने यह बात राज्य सचिवालय में पत्रकारों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
टीएमसी द्वारा आयोजित होने वाला यह मार्च रास्ते में पड़ने वाले मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा समेत सभी धर्मों को छूता हुआ जाएगा। और पार्क सर्कस मैदान में जाकर खत्म होगा। इसके साथ ही बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सभी जिलों में इसी तरह की रैली आयोजित करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा या फिर शिलान्यास नेताओं का काम नहीं बल्कि साधु-संतों का काम है। उन्होंने कहा कि हमारा काम प्राण प्रतिष्ठा करना नहीं है। यह साधुओं का काम है। हमारा काम इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना है।
(टेलिग्राफ की रिपोर्ट पर आधारित।)
+ There are no comments
Add yours