तेजस्वी और शशि।

माले प्रत्याशी शशि यादव के समर्थन में तेजस्वी की सभा, कहा- शशि की जीत का मतलब मेहनतकशों की जीत

पटना। आज दीघा घाट पर दीघा विधानसभा में महागठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार शशि यादव के समर्थन में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महागठबंधन की उम्मीदवार कॉमरेड शशि यादव को तीन सितारों वाले झंडे पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि “मैं खुद भी तीन तारे को वोट दूँगा क्योंकि मेरा वोट भी दीघा विधानसभा क्षेत्र में ही है। उन्होंने ने कहा कि आने वाले दस नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय है। महागठबंधन की सरकार बनाते ही पहला काम दस लाख युवाओं को रोजगार दिया जायेगा, समान काम के समान वेतन दिया जायेगा, आशा, ऑगनवाडी, रसोइया इत्यादि का संविदा कर्मियों का मानदेय दोगुना किया जायेगा इन्हें स्थाई किया जायेगा, सबके लिए पढ़ाई, दवाई ,कमाई, खेत की सिंचाई का इंतजाम करेंगे, केन्द्र द्वारा बनाए गए कृषि कानून 2020 को बिहार में नहीं लागू करेंगे”।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर उजाड़े गए शहरी गरीबों के लिए आवास बनायेंगे। बहन बेटियों की सुरक्षा की गारंटी करेंगे।

https://www.facebook.com/shashi.yadav.37853734/posts/2825502277724518

उन्होंने कहा कि आप तमाम लोगों से मैं अपील करता हूँ कि आप महागठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार शशि यादव को तीन तारे वाले झंडे पर बटन दबाएं। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाएं। तेजस्वी यादव ने कहा कि शशि यादव जैसे लोग पूरे जीवन छात्र नौजवान, ग़रीब किसान मजदूर वर्ग के लिए काम करते हैं इन्हें जिताएंगे तो गरीबों मेहनतकशों की आवाज विधानसभा में पहुंचेगी।

दीघा से महागठबंधन उम्मीदवार शशि यादव ने कहा कि एनडीए सरकार के कुशासन के खिलाफ महागठबंधन को जिताएं और बिहार में युवा नायक तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएं। आप सब जानते हैं कि हमारा पूरा जीवन ईमानदारी से सड़कों पर संघर्ष करते हुए बीत रहा है, हमारा चुनाव जीतने का साफ़ और स्पष्ट मतलब है आप सब की जीत है यानि जनता की जीत है।

जनसभा में मुख्य रूप से भाकपा माले से केडी यादव, राजद व पप्पू राय, विनोद राय अभ्युदय, आभा लता, समता, भुवनेश्वर केवट, गालिब खान, अखिलेश राज़, विनय कुमार, तरुण कुमार, दिव्या भगत, अनिता सिन्हा, डॉ. कमल उसरी, इंद्रेश मैखुरी, कैलाश पाण्डेय, नरेंद्र पाण्डेय, रामवधेश सिंह, धर्मेंद्र मुखिया, रणविजय कुमार, रामकल्याण सिंह, सुधीर कुमार, जयचंद्र यादव, अमर यादव, जयकिशन जायसवाल, पुनीत सेन, लक्ष्मी आदि लोग मौजूद रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments