यूपी में आंदोलनकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, बागपत में धरने पर बैठे किसानों पर लाठीचार्ज, कई गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत उसने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बागपत के पास चल रहे धरने पर लाठीचार्ज के जरिये की है। यह कार्रवाई अब से कुछ देर पहले हुई है। बताया जा रहा है कि किसान अभी सो रहे थे तभी पुलिसकर्मियों का जत्था पहुंचा और उसने भीषण लाठीचार्ज कर दिया और कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया। लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो गए हैं। गिरफ्तार किसानों को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

इस घटना के बाद गाजीपुर बार्डर पर बैठे किसानों के खिलाफ भी कार्रवाई की आशंका बढ़ गयी है। धरना स्थल पर बैठे किसान नेता चंद्रपालसिंह ने बताया कि वहां की बिजली काट दी गयी है साथ ही धरनास्थल के दोनों तरफ के सुरक्षा बैरिकेड्स को भी हटा दिया गया है। एडीएम ने मौके का दौरा किया है और उन्होंने कहा है कि सीएम ने एक से डेढ़-दिन के भीतर इलाके को खाली करने का निर्देश दिया है। प्रशासन की तरफ से आये इस बयान ने किसानों को परेशान कर दिया है। लिहाजा उन सभी ने आज पूरी रात जगने का फैसला किया है।

बागपत में हुई इस कार्रवाई के बाद गाजीपुर में भी पुलिसिया दमन की आशंका घनीभूत हो गयी है।

More From Author

गाजीपुर बॉर्डर की बिजली काटे जाने के बाद रात में पुलिसिया कार्रवाई की आशंका बढ़ी

बालाकोट चैट मामले में अर्णब गोस्वामी के खिलाफ शिकायत

Leave a Reply