
नई दिल्ली। राज्यसभा टीवी पर प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम “गुफ्तगू” ने दर्शकों के दिलो-दिमाग पर न केवल अपनी अलग छाप छोड़ी है बल्कि भारतीय टेलीविजन के इतिहास में उसने अपना अलग स्थान बना लिया है।
सिनेमा, गीत और संगीत की दुनिया की शख्सियतों से जुड़ा ये कार्यक्रम बेहद लोकप्रिय हुआ है। इसका हर एपिसोड अपने आप में एक जिंदा दस्तावेज है। अपनी गहराइयों और सिने जगत की विरासत को समेटने वाले इस कार्यक्रम के 300वें एपिसोड में आज सिनेमा की अनूठी हस्ती नसीरुद्दीन शाह होंगे। भारतीय सिनेमा को सरोकारों की जमीन से जोड़ने वाले इस एक्टर को आज रात 10.30 बजे राज्यसभा टीवी चैनल पर देखा और सुना जा सकता है। एक बार फिर एंकर इरफान नसीरुद्दीन शाह के दौर से आज तक सिनेमा में आए बदलावों और उसकी उपलब्धियों से लेकर खामियों तक पर चर्चा करते दिखेंगे।
प्रस्तोता सैय्यद मोहम्मद इरफान के नेतृत्व में चल रहे इस कार्यक्रम की तारीफ खुद गीतकार गुलजार ने की है। उन्होंने गुफ्तगू के 300वें एपिसोड के मौके पर इरफान और उनकी टीम को शुभकामना संदेश दिया है।
+ There are no comments
Add yours