अयोध्या में हुए गैंगरेप और बर्बर हत्या के खिलाफ आइसा का प्रदेशव्यापी विरोध-प्रदर्शन

Estimated read time 1 min read

प्रयागराज। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने अयोध्या में हुए गैंगरेप और बर्बर हत्या के खिलाफ प्रदेश व्यापी प्रतिवाद दर्ज किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन गेट पर इकट्ठा होकर छात्र-छात्राओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारे लगाए और प्रदेश में महिलाओं और दलितों को सुरक्षा दे सकने में नाकाम योगी सरकार के इस्तीफा की मांग की। छात्रों ने सभा करते हुए यह भी कहा कि योगी सरकार लगातार बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है जिसके कारण प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और बलात्कार जैसी क्रूर घटनाए बढ़ती जा रही है।

सभा में बात रखते हुए आइसा प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि आए दिन महिलाओं पर बढ़ते हमले योगी सरकार की शासन व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं, जबकि योगी सरकार बेशर्मी के साथ अपराधी और बलात्कारियों के साथ खड़ी हो जाती है, उन्हें संरक्षण और प्रोत्साहन दे रही है।

प्रतिवाद में शामिल इकाई अध्यक्ष साक्षी मिश्रा ने कहा कि इस सरकार ने महिलाओं के साथ न सिर्फ भेदभाव किया है बल्कि उन्हें एक वस्तु समझते हुए उन्हें भारत का नागरिक और इंसान नहीं समझती है। सभा में बात रखते हुए मानवेंद्र ने कहा कि शिक्षा रोजगार उपलब्ध करा सकने में नाकाम सरकार सांप्रदायिक एजेंडा का प्रयोग कर लोगों को धोखा दे रही है और अब तो महिलाओं के ऊपर अत्याचार करने वाले लोगों को संरक्षण भी देने लगी।

स्नातक के छात्र अमित ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली योगी सरकार बलात्कारियों को बचाने में लगी हुई है। स्नातक के छात्र मणिकांत ने कहा कि समाज को चाहिए किस तरह से मामले पर आगे आए और मजबूत प्रतिरोध दर्ज कर सरकारों और समाज के जवाबदेही तय करें। प्रदीप ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की जिम्मेदारी है कि समाज में घट रही घटनाओं के खिलाफ मुखर होकर आवाज़ उठाएं और विश्वविद्यालय के छात्र कर रहे हैं योगी सरकार की व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

इंकलाबी नौजवान सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष राधा ने अपनी बात करते हुए कहा कि महिला विरोधियों की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा, देशभर में योगी मोदी के खिलाफ चल रहा है आंदोलन को एकजुट कर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना होगा। इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सह सचिव सोनू यादव ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम हो चुका है।

सभा में कुंभ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और पीड़ितों को न्याय देने की मांग भी की गई। सरकार लगातार कुंभ में मारे गए लोगों के आंकड़े को छुपा रही है जो न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि अमानवीय भी है। सभा का संचालन शशांक ने किया। सभा में सुजीत, अमित, राहुल, आर्यन, बृजेश, राहुल, विश्वेंद्र, सुमित और पारस इत्यादि मौजूद रहे।

(प्रेस विज्ञप्ति)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author