सोनभद्र: दलित युवक को पीटने के बाद थूक कर चप्पल चटवाया, वीडियो वायरल

Estimated read time 1 min read

सोनभद्र। मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड के बाद उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दलित युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। शाहगंज थाना क्षेत्र में एक दबंग युवक द्वारा दूसरे युवक को पीटने व उससे अपने चप्पल चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दबंग लाइनमैन युवक को जमकर मारने पीटने के बाद अपने पैर पर गिरवाकर जीभ से चप्पल चटवाता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं दबंग लाइनमैन पीड़ित को कान पकड़ कर उठक-बैठक भी करवाया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालडीह गांव का है। वीडियो की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि घटना 6 जुलाई की है। सीओ घोरावल अमित कुमार ने बताया कि वीडियो में शाहगंज सब स्टेशन पर तैनात संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह है, जो शाहगंज थाना क्षेत्र के ओडहथा गांव का रहने वाला है। जबकि पीड़ित शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव में अपने मामा के घर आया हुआ था, वह राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में आने वाले गांव बहुआर का निवासी है। 

उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक ने घर की खराब लाइन ठीक नहीं किया तो लाइनमैन ने अपनी चप्पल पर युवक से थुकवा कर चटवाया। उसके इस घृणित कृत्य पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तार हो गई है। 

पीड़ित राजेंद्र पुत्र श्रीराम अनूसूचित जाति का है। पीड़ित ने बताया कि 6 जुलाई को वह अपने मामा के घर आया हुआ था। मामा के घर की बिजली खराब थी तो लिहाजा वह शाम 4 बजे फाल्ट देखने चला गया। इसी बीच शाहगंज पावर हाउस पर नियुक्त संविदा कर्मचारी तेजबली सिंह आए और उन्होंने मुझे गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मुझे अपने पैर का चप्पल चटवाया व जान से मारने की धमकी भी दी। आस-पास के लोग बीच बचाव में आए तो वह मुझे छोड़कर भाग गया।

(सोनभद्र से गणेश कुमार की रिपोर्ट।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author