नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा पर जमकर निशाना साधा। नेशनल कांफ्रेंस मुखिया अब्दुल्ला ने तो यहां तक कह दिया कि आप अपना झोला बांधकर वापस लौटने के लिए तैयार रहें। जबकि पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने एलजी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह 1990 के दौर के काले और खतरनाक घुसपैठिया विरोधी फोर्स की राजनीतिक प्रतिलिपि को दोहरा रहे हैं।
हालांकि इससे पहले भी दोनों नेता एलजी प्रशासन और केंद्र को विभिन्न सवालों पर अपना निशाना बना चुके हैं। लेकिन शनिवार को उन दोनों ने देश भर में बीजेपी के खिलाफ जारी माहौल में उसके फिर से सत्ता में वापस न होने की संभावनाओं के बीच सिन्हा के खिलाफ तीखा हमला बोल दिया।
अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद केंद्र की मोदी सरकार के आदेश पर अब्दुल्ला और मुफ्ती को जेल भेज दिया गया था। बीजेपी की नींव दरक रही है इस पूरे विश्वास के साथ हजरतबल में आयोजित एक रैली में अब्दुल्ला ने कहा कि पुलिस के लोग बड़ों और युवाओं को बुलाकर उनसे कह रहे हैं कि वो हुर्रियत से जुड़े हुए हैं। जबकि सच्चाई यह है कि वो आप में भय पैदा करना चाहते हैं। हमें उनसे नहीं डरना चाहिए। क्योंकि कल वो आपके कदमों के नीचे होंगे। और उनका स्वाभिमान चकनाचूर हो चुका होगा। मैं एलजी को कहना चाहता हूं कि कृपया लोगों को प्रताड़ित करना वह बंद करें।
उन्होंने कहा कि अगर आप को लगता है कि पुलिस का इस्तेमाल कर लोगों को प्रताड़ित करने के जरिये आप चुनाव जीत जाएंगे तो आप इस तरह की चीजों से हार जाएंगे और इंसाअल्लाह आप चुनाव हार रहे हैं। न केवल जम्मू-कश्मीर में बल्कि पूरे भारत में आप हार रहे हैं। मैं आपको लिख कर दे सकता हूं। उसके बाद आपको अपना झोला बांध लेना होगा और उस गांव लौट जाना होगा जहां से आप आए हैं।
श्रीनगर लोकसभा सीट पर लड़ाई त्रिकोणीय हो गयी है। एक तरफ एनसी के आगा रुहुल्लाह हैं तो दूसरी तरफ पीडीपी के वाहीद पारा और तीसरी तरफ ‘अपनी पार्टी’ के मोहम्मद अशरफ मीर चुनाव मैदान में हैं।
मुफ्ती ने कहा कि अनंतनाग-राजौरी सीट का मतदान 7 मई से बढ़ाकर 25 मई इसलिए कर दिया गया जिससे सूटेड-बूटेड पार्टी इख्वान को मदद पहुंचाई जा सके। उनका इशारा बीजेपी के नजदीक रहने वाली ‘अपनी पार्टी’ की तरफ था। इख्वान राज्य संरक्षित काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स थी और जो अपनी करतूतों के लिए काफी बदनाम थी। उन्होंने कहा कि हमने इख्वान राज खत्म कर दिया है। उन्होंने राजनीतिक इख्वान पैदा कर दिया है जिनको वह पूरा समर्थन देते हैं। पूरी सरकारी मशीनरी उनको सहयोग देती है। उन्होंने एलजी से चुनावों के नाटक को रोकने के लिए कहा।
+ There are no comments
Add yours