नई दिल्ली। प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल मामले में गठित एसआईटी ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री और होलेनारसीपुर से जेडी (एस) एमएलए एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले आज कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। रेवन्ना की जिस समय गिरफ्तारी की गयी उस समय वह बंगलुरू स्थित पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता एचडी देवगौड़ा के निवास पर थे।
उनको अपहरण के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। 20 वर्षीय एक शख्स ने पुलिस में एक शिकायत की थी जिसमें उसने कहा था कि रेवन्ना के सहयोगी ने उसकी मां का अपहरण किया है। गौरतलब है कि वह महिला उन तमाम महिलाओं में से एक है जिनका प्रज्वल रेवन्ना जो एचडी रेवन्ना का बेटा है, ने यौन शोषण किया था।
इस बीच पुलिस ने जानकारी दी है कि महिला को हंसूर में हासिल कर लिया गया है। और मौजूदा समय में वो उससे जानकारी लेने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने सतीश बाबू उर्फ सतीश बबन्ना को अपहरण के आरोपी के तौर पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आज जब एसआईटी ने जांच के मकसद से एचडी रेवन्ना के निवास पर छापा मारा तो वहां अफरातफरी का माहौल खड़ा हो गया। भारी तादाद में रेवन्ना के समर्थक इकट्ठा हो गए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी।
ऐसा कहा जा रहा है कि सीबीआई शायद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कार्नर नोटिस जारी करे। ऐसा एसआईटी ने सूबे के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बताया है।
इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मसले पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बहुत सारे लोग जो उन्हें भाई और बेटे की तरह देखते थे, उन्हीं के साथ बेहद हिंसक तरीके से उत्पीड़न किया गया और उनके सम्मान को रौंदा गया। हमारी मांओं और बहनों का बलात्कार करनेवालों के लिए हम कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं।
(जनचौक डेस्क की रिपोर्ट।)
+ There are no comments
Add yours