बस्तर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस की गोली लगने से एक ग्रामीण की मौत की खबर है। इस संबंध में पुलिस ने नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग के चलते ग्रामीण पुनेम लखमू को गोली लगने की आशंका जताई है, जिसमें उसकी मौत हो गई। आसपास के इलाके के लोगों ने गुंडेम गांव में ही मृतक पुनेम लखमू के शव को रखकर हंगामा किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने ही पुनेम लखमू को मारा है। जबकि पुलिस अफसरों ने ग्रामीण की मौत की जानकारी से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं और भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। मामला तर्रेम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीजापुर-सुकमा जिले के सरहदी इलाके गुंडम और छुटवाई के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। जिसके बाद डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF) और कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी को मौके के लिए रवाना किया गया था।
जैसे ही जवान जंगलों में पहुंचे वहां घात लगाकर बैठे नकसलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। समय रहते सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया। बीजापुर के एएसपी (ASP) चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में नक्सलियों को नुकसान हुआ है।
घटना स्थल पर खून के धब्बे मिले हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कई नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में सारे जवान सुरक्षित हैं। मौके से भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया है। एएसपी(ASP) ने ग्रामीण पुनेम लखमू की मौत की जानकारी से इंकार किया है।
(छत्तीसगढ़ से तामेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)
+ There are no comments
Add yours