Saturday, April 20, 2024

किसानों के आंदोलन का नया चरण शुरू, कई टोल प्लाजा को कराया मुक्त

नई दिल्ली। भारत बंद के बाद किसानों के आंदोलन का नया चरण शुरू हो गया है। इसके तहत किसानों ने आज दिन भर टोल प्लाजा लोगों की गाड़ियों के लिए मुक्त करने का कार्यक्रम रखा था। सुबह से ही इसकी शुरुआत हो गयी है। और इस मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित हरियाणा और पंजाब के हिस्से हैं। इसके अलावा देश के अन्य इलाकों में भी जगह-जगह किसान सड़कों पर उतर आए हैं।

अंबाला जिले में शंभू टोल प्लाज़ा को आधी रात में ही टोल-फ्री कर दिया था। शनिवार दोपहर तक इस टोल से वाहनों को मुफ़्त आना-जाना जारी है। चंडीगढ़ से लगे हरियाणा के प्रमुख शहर पंचकूला में चंडी मंदिर टोल प्लाजा भी किसानों ने आंदोलन कर टोल-फ्री करा रखा है। 

करनाल जिले के घरौंडा में भी हाईवे स्थित टोल को किसानों ने टोल फ्री करा दिया है।। सोनीपत और जींद जिले में भी आंदोलन का असर है। सोनीपत जिले में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित मुरथल टोल से वाहनों को टोल टैक्स के बिना ही निकाला जा रहा है। जींद के बद्दोवाल और खटकड़ में टोल प्लाजा किसानों के आंदोलन के कारण टोल-फ्री हो चुके हैं। 

अहीरवाल में पड़ने वाले इलाक़ों में आंदोलन का वैसा असर नहीं है। रेवाड़ी-रोहतक रोड के टोल प्लाजा पर आंदोलन का असर नहीं पड़ा है। केएमपी (कुंडली-पलवल-मानेसर एक्सप्रेस हाईवे और  केजीपी (कुंडली-पलवल-मानेसर एक्सप्रेस हाईवे) पर भारी फोर्स भी तैनात है और इन्हें टोल फ्री नहीं होने दिया गया है। अलबत्ता, केएमपी हाईवे पर जाम की स्थिति है। हांसी मैय्यड़ टोल पर सुबह 3 बजे ही पहुंचकर किसानों ने उसे फ्री कर दिया था।

राजस्थान से आरएलपी मुखिया हनुमान सिंह बेनीवाल भी किसानों के साथ प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली की तरफ कूच कर दिए हैं। नागौर से सांसद बेनीवाल ने बताया कि उनके साथ हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के आंदोलन में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी किसान कोथपुतली पर इकट्ठा होंगे और उसके बाद आगे की कार्यवाही पर फैसला होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को एमएसपी को बढ़ाने पर विचार करना चाहिए। इसके साथ ही उसे किसानों की बात को सुननी चाहिए।

 इस बीच, भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किसानों का आंदोलन के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आंदोलन की कार्रवाइयां अहिंसक और शांतिपूर्ण ढंग से की जाएंगी। किसान संगठनों की ओर से मजदूर यूनियन सीटू ने भिवानी में कितलाना टोल को फ्री करा दिया है।

आज भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से जब पूछा गया कि क्या आपके आंदोलन में राष्ट्रविरोधी तत्व घुस आए हैं तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को उन्हें पकड़ना चाहिए। अगर प्रतिबंधित संगठन के लोग हम लोगों के बीच घूम रहे हैं तो उनको जेल में डालो। हम लोग किसी ऐसे शख्स को यहां नहीं पाए हैं। अगर हम पाते हैं तो उसे बाहर कर देंगे।

उधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सवालिया अंदाज में पूछा है कि आखिर सरकार और कितने किसानों की जाने लेने के बाद उनकी बात को सुनेगी। आंदोलन शुरू होने से अभी तक तकरीबन 11 किसानों की जान चली गयी है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज एक बार फिर दोहराया कि सरकार किसानों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है और हाल में बनाए गए कानून किसानों को नये बाजारों तक पहुंच का मौका देंगे। इसके साथ ही उन्हें नई टेक्नालाजी मिलेगी साथ ही कृषि क्षेत्र में नया निवेश होगा।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।