नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणामों से एक दिन पहले, कांग्रेस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर “दुर्भावनापूर्ण कदम” उठाने और “सत्ता का दुरुपयोग” करके केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) गठबंधन के पक्ष में जनता के जनादेश को नकारने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने कहा कि वह अपनी पूरी ताकत से ऐसे “कुटिल इरादों” को विफल करने का हर संभव प्रयास करेगी।
एक्स पर पोस्ट करते हुए, कांग्रेस के महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि आसन्न हार के खतरे को देखते हुए बीजेपी बहुमत हासिल करने के लिए कई हताशा भरे प्रयास कर रही है। वह चाहती है कि अनिश्चितता भरी विधानसभा का गठन हो जिससे वे अपनी चालबाजियों को लागू करने में कामयाब हो सकें।
उन्होंने कहा कि भाजपा जानती है कि जम्मू और कश्मीर के लोग कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) गठबंधन को स्पष्ट जनादेश देने जा रहे हैं।
जयराम ने कहा कि इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पलटने के लिए, उन्होंने अपनी झूठी ‘चाणक्य-नीति’ का सहारा लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास यह साबित करने के लिए ठोस जानकारी और आधार है कि कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस (INC-NC) गठबंधन के पक्ष में जनता के जनादेश को नकारने के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हम अपनी पूरी ताकत से ऐसे गलत और कुटिल इरादों को नाकाम करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में जनता के जनादेश पर स्पष्ट खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है, लेकिन भाजपा इस लोकतांत्रिक जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है और इसे किसी भी तरह से विफल करने की योजना बना रही है।
उन्होंने आगे कहा कि हम उनकी हर गंदी चाल पर नजर रख रहे हैं और उन्हें हम लोकतंत्र को हाइजैक नहीं करने देंगे। इसके लिए जो भी कदम उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि जनादेश को बदलने के लिए संस्थानों और केंद्र की शक्तियों के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि शनिवार को आए एग्जिट पोल ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बढ़त में दिखाया है। जिसमें क्षेत्रीय पार्टी के अधिकांश सीटों पर जीत की संभावना जताई गयी है।
उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी 2014 विधानसभा चुनावों में जीती गई अपनी 25 सीटों में थोड़ा सुधार कर सकती है। सबसे ज्यादा नुकसान में पीडीपी है। जिसे केवल 10 सीटें मिलने के आसार हैं। जबकि 10 साल पहले हुए चुनावों में उसने 28 सीटें जीती थीं।
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन विधानसभा चुनावों में “सामान्य बहुमत” हासिल करेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए समान विचारधारा वाले दलों और व्यक्तियों के लिए गठबंधन के दरवाजे खुले हैं।
उपराज्यपाल द्वारा पांच विधायकों के नामांकन की पहल के बारे में, जो सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं, तारिक हामिद कर्रा ने कहा कि यह चुनाव परिणामों में “धांधली” के समान होगा, जो लोकतंत्र की मूल अवधारणा के खिलाफ है और जनता के जनादेश को कमजोर करेगा।
जम्मू-कश्मीर ने 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान किया। मतों की गणना मंगलवार यानि कल होगी।
+ There are no comments
Add yours