नई दिल्ली। पीएम मोदी आज अचानक सीमा पर पहुंच गए हैं। और वह वहां तैनात सैनिकों से बात कर रहे हैं। प्रसार भारती ने बताया है कि पीएम जांस्कर रेंज से घिरी पहाड़ियों के बीच हैं। और वहां उनको सेना के वरिष्ठ अफसर मौजूदा हालातों की ब्रीफिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह इलाका जमीन से तकरीबन 11 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित है। यह स्थान नीमू के पास है। और वह यहां सेना, आईटीबीपी और एयरफोर्स के जवानों से बातचीत कर रहे हैं।
प्रसार भारती ने ट्विटर के जरिये जो तस्वीर जारी की है उसमें पीएम मोदी बाकायदा सेना की ड्रेस में हैं। और मिलिट्री कलर के जाल के भीतर कुर्सी पर बैठ कर सेना के जवानों और अफसरों से बातचीत कर रहे हैं। पीएम मोदी के अचानक हुए इस दौरे को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही सीमा की मौजूदा परिस्थितियों पर इसका क्या असर पड़ेगा इसका भी गुणा-गणित भी शुरू हो गया है।