नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक जो महाराष्ट्र में होनी थी अब उसकी तारीख भी आ गयी है। यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। बैठक में गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ और दल भी शामिल हो सकते हैं। इसकी तैयारी के लिए एमवीए की मुंबई में बैठक हुई। बैठक से निकलने के बाद गठबंधन के नेताओं ने इसकी जानकारी दी।
फैसले की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) उठाएगा।
इसके पहले दूसरी बैठक बंगलुरु में हुई थी जिसमें 26 दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। और उसके पहले पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर पटना में आयोजित की गयी थी।
कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी के लिए यह दूसरी परेशानी खड़ी करने वाली बड़ी खबर है। ‘इंडिया’ शब्द को लेकर बीजेपी बुरी तरह से परेशान है। उसके नेता लगातार उस पर हमले कर रहे हैं। मोदी लगातार इस विपक्षी गठबंधन के खिलाफ अपनी सभाओं और बयानों में बोल रहे हैं।