नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से चीन पर आज एक और वीडियो जारी हुआ है। जिसमें उन्होंने चीन से निपटने के लिए वैश्विक दृष्टिकोण की जरूरत बतायी है। जिसका मौजूदा नेतृत्व में घोर अभाव है। उन्होंने कहा कि हम आपस में लड़ रहे हैं। सत्ता पक्ष खुद ही लोगों को लड़ाने में लगा हुआ है जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी जो जिम्मेदारियां हैं उसे निभा पाने में वह अक्षम है। उनका पूरा संदेश नीचे दिए गए वीडियो में सुना जा सकता है।
This post was last modified on July 23, 2020 10:49 am