राहुल गांधी की यात्रा और तस्वीरों में लद्दाख

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी छह दिवसीय लद्दाख यात्रा पर थे। आज एक रैली के साथ उनकी यात्रा का समापन हुआ और वह श्रीनगर चले आए। इस दौरान राहुल गांधी ने बाइक और पैदल यात्रा को तरजीह दी। उनकी यात्रा में स्थानीय युवाओं की भी भागीदारी थी। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और आमजन से वहां की समस्याओं को सुना और उन मुद्दों को संसद में उठाने का आश्वासन दिया। यात्रा के दौरान छात्रों से मिलते राहुल गांधी।

लद्दाख में वह स्थानीय लोगों से मिलने और फोटो खिंचाने का कोई अवसर नहीं जाने दिया। एक महिला के साथ राहुल गांधी हाथ में तिरंगा लेकर फोटो में नजर आ रहे हैं।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने समाज के विभिन्न तबकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। उनके दुख-दर्द को बांटा।

स्थानीय महिलाओं से मिलकर उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने घर-परिवार से लेकर समाज और शिक्षा-स्वास्थ्य पर चर्चा की।

राहुल गांधी कारगिल भी गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कारगिल हमारे अनेक जवानों की कर्मभूमि, उनके साहस और बलिदान की सरजमीं है। यह भारत का गौरव है, और हर भारतीय की देश के प्रति ज़िम्मेदारी का एहसास है। कारगिल युद्ध के सभी वीर सेनानियों और शहीदों को मेरा शत शत नमन। कारगिल सिर्फ़ एक जगह नहीं, एक वीरगाथा है।

राहुल गांधी ने कारगिल में शहीदों की याद में स्थापित वीरभूमि जाकर शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राहुल गांधी ने शहीद स्मारक जाने के बाद बॉर्डर पर सैनिकों के साथ फोटो भी खिंचाया।

कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए वीर जवानों की याद में स्थापित स्मारक के बीच में राहुल गांधी।

अपनी यात्रा के साथियों के साथ गंतव्य पर पहुंचने के बाद का दृश्य।

राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख यात्रा के दौरान लद्दाख के कोने-कोने में गया और युवाओं से, माताओं-बहनों से, ग़रीब लोगों से बात की। दूसरे नेता हैं जो सिर्फ़ अपने मन की बात करते हैं, मैं आपके मन की बात सुनना चाहता हूं।

कारगिल पहुंचने और वहां की स्थिति देखने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने हिंदुस्तान की हज़ारों कि.मी. ज़मीन छीन ली है। प्रधानमंत्री इस बात को नकार कर झूठ बोल रहे हैं, ये लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है।

पहाड़ पर रहने वाले स्थानीय समुदाय से मिलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

लद्दाख में राहुल गांधी स्कूली बच्चों से भी मिले। कई स्कूलों में वह स्वयं गए तो कुछ स्कूलों के बच्चे उनसे मिलने आए।

लद्दाख में बॉर्डर पर जाने के साथ ही गांवों में गए तो सेना की चौकियों और शहीद स्मारक पर भी गए।

लद्दाख के मुख्य मुद्दे हैं-यहां के लोगों की राजनीतिक आवाज़ दबाई जा रही है, रोज़गार के लिए सरकार के सभी वादे झूठे निकले और, मोबाइल नेटवर्क और हवाई सुविधा की कमी। अगली सदन में, इन सभी मुद्दों को संसद में उठाऊंगा! इस स्वागत और मोहब्बत के लिए, लद्दाख को बहुत बहुत धन्यवाद।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को लद्दाख दौरे के आखिरी दिन कारगिल में एक रैली को संबोधित किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को लद्दाख दौरे के आखिरी दिन कारगिल में एक रैली को संबोधित किया।  रैली में राहुल गांधी ने स्थानीय समस्याओं के साथ ही भारत-चीन बॉर्डर पर चल रहे गतिरोध पर भी अपनी बात रखी।

राहुल गांधी कारगिल के युवाओं और महिलाओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। कारगिल युद्ध के साहस और शहादत की गाथाएं बहुत गर्व की भावना जगाती हैं और हमें देश के लिए बलिदान देने के लिए प्रेरित करती हैं।

हमारे अनेक जवानों की कर्मभूमि, उनके साहस और बलिदान की सरजमीं है। यह भारत का गौरव है, और हर भारतीय की देश के प्रति ज़िम्मेदारी का एहसास है। कारगिल युद्ध के सभी वीर सेनानियों और शहीदों को मेरा शत शत नमन।

लद्दाख में राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेती एक युवती।

चीन ने हिंदुस्तान की हज़ारों कि.मी. ज़मीन छीन ली है। प्रधानमंत्री इस बात को नकार कर झूठ बोल रहे हैं, ये लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है।

लद्दाख यात्रा के दौरान बीच सड़क पर एक राहगीर महिला से मिलते राहुल गांधी।

लद्दाख में बाइक से यात्रा करते राहुल गांधी।

पदुम से कारगिल के रास्ते में, लद्दाख के कई प्यारे लोगों के साथ बातचीत करने का मौका मिला – उनके साथ मोहब्बत साझा की, और बदले में बहुत कुछ प्राप्त किया।

यात्रा के दौरान एक बच्ची राहुल गांधी का हेलमेट खींचते हुए।

लद्दाख में एक बच्ची के साथ राहुल गांधी।

(जनचौक फोटे फीचर।)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments