बिहार में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए मतदान जारी, 1 बजे तक पड़े 32.82 फीसदी वोट

Estimated read time 1 min read

पटना। बिहार विधान सभा के दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए मतदान जारी है। 17 जिलों में पड़ने वाली इन सीटों के लिए शाम 6 बजे तक यह प्रक्रिया चलेगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक दोपहर के 1 बजे तक इन सीटों पर कुल 32.82 फीसदी मतदान हुआ है।

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने विधानसभा क्षेत्र दीघा के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 326 पर अपने मतों का प्रयोग किया। दूसरे चरण के चुनाव में जदयू व भाजपा के 52 राजद के 130 और कांग्रेस के सात विधायकों के भाग्य का फैसला होना है। चुनाव मैदान में जदयू के 43, बीजेपी के 46, वीआईपी के 5, आरजेडी के 56, कांग्रेस के 24, वामपंथी दलों के 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 

सारण के इलाके में एक मतदान केंद्र पर लोगों की कतार।

आज सुबह मतदान प्रारंभ होने के बाद बेगूसराय जिले के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में जदयू विधायक व पार्टी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा किया गया। उधर गोपालगंज जिले के बरौली में ईवीएम की तस्वीर खींचकर वायरल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। विधानसभा क्षेत्र दानापुर के चांद वाडी गांव में सड़क निर्माण न होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। बूथ संख्या 198, 200 पर सुबह से ही मतदान का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। अब तक निर्वाचन आयोग के मुताबिक 33.82 फीसद लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया है।

दोपहर 1:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत

पश्चिमी चंपारण- 39.43%

पूर्वी चम्पारण- 30.79%

बेगूसराय- 36.15%

दरभंगा- 26.73%

मुजफ्फरपुर- 41.25%

वैशाली- 32.97%

सीतामढ़ी- 33.28%

नालंदा- 35.31%

पटना- 28%

भागलपुर- 34.99%

शिवहर- 29.75% 

सारण- 29.88%

गोपालगंज- 33.05%

मधुबनी- 30.79%

सीवान- 29.89%

खगड़िया – 38.11%

समस्तीपुर- 36.99%

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author