नई दिल्ली। राहुल गांधी बुधवार यानि 9 जुलाई को नये श्रम कोड और बिहार में मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ पटना में होने वाले चक्का जाम में हिस्सा लेंगे।
यह घोषणा आज इंडिया ब्लॉक की पटना में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में की गयी। इस कांफ्रेंस में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अलावारू और राज्य अध्यक्ष राजेश कुमार तथा वामदलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।
कुमार ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सूबे की राजधानी में आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर चुनाव आयोग के दफ्तर तक एक मार्च आयोजित किया गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम गांधी के साथ पटना में होंगे लेकिन आंदोलन पूरे बिहार में होगा। हम लेबर कोड के खिलाफ चक्का जाम का समर्थन कर रहे हैं जो मतदाता सूची में पुनरीक्षण के समान ही लोकतंत्र पर हमला है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विशेष सघन पुनरीक्षण ने लोगों में बहुत ज्यादा भ्रम पैदा कर दिया है। उनका कहना था कि चुनाव आयोग इसके जरिये सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को फायदा पहुंचाना चाह रहा है।