Friday, April 26, 2024

भाजपा पर भारी पड़ सकती है मोरबी हादसे की मार

राजकोट। गुजरात में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली सभा मोरबी में हुई। मोरबी वह जगह है, जहां मच्छू नदी पर बना अंग्रेजों के जमाने का एक पुल पिछले दिनों टूट कर गिर गया, जिसमें करीब 200 लोग मर गए थे। भाजपा ने इस सीट पर अपने उस पूर्व विधायक को टिकट दी है, जिसने नदी में कूद कर लोगों की जान बचाई थी। भाजपा उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार में नदी में कूद कर लोगों को बचाने के वीडियो दिखा कर वोट मांग रहे हैं।

इसके बावजूद योगी आदित्यनाथ की पहली सभा मोरबी में कराई गई और वहां उत्तर प्रदेश का बुलडोजर मॉडल दिखाया गया। आसपास के इलाकों से लोगों को बुलडोजरों पर बैठा कर योगी की सभा में लाया गया। लेकिन योगी ने स्थानीय उम्मीदवार या राज्य सरकार के कामकाज का जिक्र किए बगैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लोगों से भाजपा के लिए वोट मांगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल टूटने और लोगों के मरने का असर सिर्फ यहां पर ही नहीं बल्कि मोरबी के बाहर दूसरी सीटों पर पर भी हो सकता है। असल में मोरबी टाइल्स निर्माण का हब है इसलिए यहां काफी लोग बाहर के रहते हैं। दूसरे, उस पुल पर घूमने या फोटो खिंचवाने के लिए सिर्फ मोरबी के लोग ही नहीं आते थे, बल्कि राजकोट और दूसरे इलाकों के लोग भी पहुंचते हैं। इसलिए मरने वालों में राजकोट और दूसरे शहरों के लोग भी हैं।

यह भी कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या जितनी बताई जा रही है उससे ज्यादा लोग मरे हैं। इसे लेकर आसपास के इलाकों में बड़ी नाराजगी है और लोग चुपचाप विरोध की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस मोहल्ले या गांव में किसी की मौत हुई है वहां भाजपा का विरोध हो रहा है। पार्टी के नेता बगैर किसी शोरशराबे के वहां जाकर लोगों को समझा रहे हैं। राजकोट को भाजपा का गढ माना जाता है लेकिन मोरबी की घटना इस गढ़ में दरार डाल सकती है। इसका संकेत बीते सोमवार को राजकोट में हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा में भी देखने को मिला है।

सभा में आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। राहुल ने यहां अपनी सभा की शुरुआत में दो मिनट का मौन रख कर मोरबी की घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया और फिर मोरबी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह मुद्दा राजनीति का नहीं है लेकिन सवाल है कि इस हादसे के वास्तविक गुनहगारों के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने राज्य सरकार पर दोषी लोगों को बचाने का आरोप लगाया कहा कि हादसे के पीड़ितों को हर हालत में न्याय मिलना चाहिए।

(अनिल जैन वरिष्ठ पत्रकार हैं और इस समय गुजरात में चुनावी दौरे पर हैं।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

Related Articles

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।