छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा, CM बघेल के राजनीतिक सलाहकार और ओएसडी के घर तलाशी

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (बुधवार) छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापा मारा। ईडी की टीम सुबह ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा (Vinod Varma) और एक विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) के परिसरों पर तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने रायपुर, दुर्ग और भिलाई में कई स्थानों पर तलाशी ली।

आज सुबह राज्य की राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में विनोद वर्मा के आवास पर ईडी ने छापा मारा। इसके अलावा भिलाई में मौजूद दो ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा के यहां भी रेड की गई। इसके साथ ही वर्तमान में सरकार से गहरी मित्रता रखने वाले व्यवसायी विजय भाटिया के यहां भी दबिश दी गई। विनोद वर्मा के आवास पर कुछ अर्धसैनिक बल के जवानों को भी देखा गया।

ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, सीएम बघेल ने ‘एक्स’ पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री और श्री अमित शाह! आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार, ओएसडी सहित करीबियों के यहां ईडी भेजकर मेरे जन्मदिन पर मुझे जो अमूल्य उपहार दिया है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

ईडी छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाला, शराब घोटाला, जिला खनिज फाउंडेशन फंड में अनियमितता और एक ऑनलाइन सट्टेबाजी आवेदन से संबंधित विभिन्न मामलों की जांच कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले दो दिनों में, ईडी ने जाहिर तौर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों के सिलसिले में रायपुर और दुर्ग में कई स्थानों पर तलाशी ली।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार, ओएसडी और करीबियों के आवासों पर ईडी की रेड पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि “भाजपा छत्तीसगढ़ में आगामी हार से बौखला कर अपने फ्रंटल ED से मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, उनके OSD सहित करीबियों के यहां रेड करा रही है। हमारी सरकार ने लोकहित के काम किए हैं और जनता का आशीर्वाद साथ है। मोदी जी आप नाहक कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आप डरा नहीं सकते”

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “छत्तीसगढ़ में आज की जा रही ED रेड्स, हार से घबराई हुई भाजपा करवा रही है। पिछले कुछ दिनों में कई सर्वेज़ में भाजपा की भारी हार दिखाई जा रही है। कांग्रेस की सरकार के पीछे छत्तीसगढ़ के लोगों की.. जनता की ताक़त है। हमें डराया नहीं जा सकता।”

कांग्रेस ने कहा ईडी की यह कार्रवाई राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा की संभावित हार के कारण की जा रही है। वह अपने विरोधियों को बदनाम करने के लिए यह सब कर रहे हैं। लंबे समय से विपक्षी दल केंद्र सरकार पर ईडी, सीबीआई और आईटी के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि मोदी सरकार चुनावों के पहले विपक्षी दलों को परेशान और बदनाम करने के लिए इस तरह की कार्रवाई करती रही है।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments