Friday, April 26, 2024

महामारी में मृतकों की संख्या छुपाने की बजाए सही सूची बना आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा दे सरकार: माले

बिहार। भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि कोविड महामारी के दौर के बिहार सरकार को तमाम मृतकों की सूची बनाकर तत्काल आश्रितों को 10 लाख की अनुग्रह राशि देने की गारंटी करनी चाहिए। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महामारी से एक-एक गांव में 45 से ज्यादा लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं। भाकपा माले पूरे राज्य में मृतकों की जांच कर रही है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

माले ने कहा कि पार्टी द्वारा अबतक की प्रारंभिक स्तर की जांच में जो आंकड़े उभरकर सामने आए हैं, वे भयावह हैं। भोजपुर के कुलहड़िया (कोइलवर) में 46, एकवारी (सहार) में 14, धनगावां (तरारी) में 20, डुमरिया (तरारी) में 14, बागर (तरारी) में 21, बंधवां (तरारी) में 14 लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। यदि सही से जांच हो तो यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। लेकिन सरकारी आंकड़ों में उक्त आंकड़ा शायद ही कहीं दर्ज हो रहा है। इसका मतलब यह है कि सरकार मौतों का आंकड़ा छुपा रही है। जब भरा-पूरा परिवार उजड़ जा रहा है, गांव के गांव बच्चे अनाथ हो रहे हैं, वैसी स्थिति में आंकड़ों को छुपाकर सरकार आखिर क्या दिखाना चाहती है! यदि सरकार में थोड़ी भी संवेदना बची है तो उसे ईमानदारी से एक-एक गांव की जांच करानी चाहिए और मृतकों की सूची बनानी चाहिए।

माले ने कहा कि अनेक मौतें ऐसी हैं जिनमें कोविड के तमाम लक्षण पाए गए, लेकिन न तो एंटीजन टेस्ट और न ही आरटीपीसीआर जांच पॉजिटिव आया है। सर्दी-खांसी की शिकायत वाले बड़ी संख्या में ऐसे मृतक भी हैं जो अस्पताल गए ही नहीं। गांव के ही डाक्टर से इलाज कराते रहे और काल कवलित हो गए। अस्पतालों में आम बीमारियों का इलाज बंद होने और आवागमन की कठिनाइयों के कारण भी अनेक लोग समुचित इलाज के अभाव में मारे गए हैं। सरकार को चाहिए कि पूरे राज्य में, खासकर ग्रामीण इलाके में हुई मौत का पता लगाने की समुचित व्यवस्था करे।

कहा कि जनदबाव में सरकार ने अनाथ बच्चों को 1500 रु प्रति माह सहायता राशि देने की घोषणा की है, लेकिन यह अपर्याप्त है। हमारी मांग है कि अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण की पूरी जिम्मेवारी सरकार ले, क्योंकि सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण ही राज्य में इतने सारे लोग मारे गए हैं।

माले राज्य सचिव ने पिछली बार की ही तरह इस बार भी कोविड टेस्ट में हो रहे घोटाले पर गहरी चिंता व्यक्त की है। कहा कि भाजपा-जदयू के ‘आपदा में अवसर’ की नीति का मतलब अब बखूबी समझ में आ रहा है। जब आम लोग बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जूझ रहे हैं, वैसी स्थिति में भी कोविड की जांच में घपला कर पैसा बनाना अव्वल दर्जे का अमानवीय कार्य है। इस तरह का घपला बिना राजनीतिक संरक्षण के संभव नहीं हो सकता है। विगत कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग भाजपा के ही कब्जे में है। इसका मतलब है कि इस घपले के लिए नकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की जिम्मेदारी सबसे पहले बनती है। पूरा विभाग बर्बादी व चरम भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है। बिहार की जनता नकारे मंत्री को तत्काल पद से हटाने की लगातार मांग कर रही है, लेकिन कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद करने में लगे हुए हैं। हम एक बार फिर से मांग करते हैं कि मंगल पांडेय को स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटाकर कोविड महामारी में घोटाले के राजनीतिक संरक्षण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।

(भाकपा माले बिहार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

ग्राउंड रिपोर्ट: बढ़ने लगी है सरकारी योजनाओं तक वंचित समुदाय की पहुंच

राजस्थान के लोयरा गांव में शिक्षा के प्रसार से सामाजिक, शैक्षिक जागरूकता बढ़ी है। अधिक नागरिक अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अनुसूचित जनजाति के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रगति ग्रामीण आर्थिक कमजोरी के बावजूद हुई है, कुछ परिवार अभी भी सहायता से वंचित हैं।

Related Articles

AICCTU ने ऐप कर्मियों की मांगों को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, श्रमायुक्त को दिया ज्ञापन।

दिल्ली के लाखों ऐप कर्मचारी विषम परिस्थितियों और मनमानी छटनी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कम प्रति ऑर्डर रेट, अपर्याप्त इंसेंटिव्स, और लंबे कार्य समय के खिलाफ दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ऐप कर्मचारी एकता यूनियन ने बेहतर शर्तों और सुरक्षा की मांग करते हुए श्रमायुक्त कार्यालय में ज्ञापन दिया।

ग्राउंड रिपोर्ट: पुंछ में केसर उत्पादन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू के पुंछ जिले में किसान एजाज़ अहमद पांच वर्षों से केसर की सफल खेती कर रहे हैं, जिसे जम्मू विश्वविद्यालय ने समर्थन दिया है। सरकार से फसल सुरक्षा की मांग करते हुए, अहमद पुंछ को प्रमुख केसर उत्पादन केंद्र बनाना चाहते हैं, जबकि महिला किसानों ने भी केसर उत्पादन में रुचि दिखाई है।

ग्राउंड रिपोर्ट: बढ़ने लगी है सरकारी योजनाओं तक वंचित समुदाय की पहुंच

राजस्थान के लोयरा गांव में शिक्षा के प्रसार से सामाजिक, शैक्षिक जागरूकता बढ़ी है। अधिक नागरिक अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और अनुसूचित जनजाति के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रगति ग्रामीण आर्थिक कमजोरी के बावजूद हुई है, कुछ परिवार अभी भी सहायता से वंचित हैं।