Sunday, April 28, 2024

इजराइल के साथ ठेका गुलामी का समझौता रद्द करे मोदी सरकार: ऐक्टू

नई दिल्ली। बेहद निर्लज्ज तरीके से, 15-सदस्यीय इजरायली टीम हरियाणा से भारतीय निर्माण श्रमिकों को लेने के लिए 15 जनवरी को भारत पहुंची, जिस दिन इजरायल फिलिस्तीन युद्ध अपने 100वें दिन में प्रवेश कर रहा था। हजारों फिलिस्तीनी श्रमिकों के वर्क परमिट को रद्द करने के बाद मोदी सरकार ने इजरायल में कुछ विशिष्ट श्रम बाजार क्षेत्रों में भारतीय श्रमिकों को लगाने के लिए इजरायल के साथ एक समझौता किया।

भारतीय मजदूरों का अमानवीयकरण और वस्तुकरण चरम पर पहुंच गया है जब हरियाणा और यूपी सरकारों ने हजारों मजदूरों को निर्माण और स्वास्थ्य देखभाल के लिये इज़रायल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिसमें आमतौर पर विदेश, खासकर युद्ध क्षेत्रों में, जाने वाले भारतीय श्रमिकों के लिए अपनाई जाने वाली सभी सुरक्षाओं को दरकिनार कर दिया गया है। भारत और इज़रायल सरकार के बीच समझौते पर कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीएल) ने अपने पोर्टल में उल्लेख किया है कि वेतन लगभग 1.37 लाख रुपये प्रतिमाह है जिसमें से आवास, भोजन और चिकित्सा बीमा लागत में कटौती कर ली जाएगी। आधिकारिक प्रचार दस्तावेजों में संविदात्मक सुरक्षा का कोई विवरण नहीं दिया गया है।

एनएसडीसी द्वारा सुविधा शुल्क के रूप में प्रति कर्मचारी 10,000 रुपये लिए जाने के अलावा, श्रमिकों को इज़रायल के लिए अपने टिकट के लिए भी भुगतान करना होगा। इज़रायल जाने वाले श्रमिकों को बीमा, चिकित्सा कवरेज और रोजगार गारंटी जैसी हर श्रम सुरक्षा से वंचित किया जाएगा।

भारतीय निर्माण श्रमिकों, नर्सों और देखभाल करने वालों को युद्ध क्षेत्र में भेजने के केंद्र सरकार के फैसले का, वह भी तब जब इजरायल द्वारा गाजा में नरसंहारी युद्ध छेड़ा जा रहा है, इसका पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए।

जब यह कहा जाता है कि इन श्रमिकों को ‘ई-माइग्रेट’ पोर्टल पर भी किसी पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, जो दूसरों के लिए अनिवार्य है, तो यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि सरकार ने इन श्रमिकों के कल्याण और सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है।

ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू) ने श्रमिकों को निर्यात करने और खरीद-फरोक्त की वस्तु बनाने और उनके साथ ठेका गुलामों जैसा व्यवहार करने के मोदी सरकार के इस कदम की निंदा की है।

एक्टू ने कहा कि भारतीय निर्माण श्रमिकों और स्वास्थ्य देखभाल करने वालों को बिना किसी सुरक्षा और कल्याण के युद्ध-ग्रस्त स्थल पर भेजना सरकार की ओर से एक आपराधिक कार्रवाई के अलावा और कुछ नहीं है!

ऐक्टू ने इस तरह के अनैतिक व शर्मनाम कदम को तत्काल वापस लेने और इजरायल के साथ उक्त समझौते को रद्द करने की मांग की है।

एक्टू ने कहा कि हम सभी श्रमिकों से ऐसी ‘आत्मघाती परियोजनाओं’ को नकारने का आहृान करते हैं जो उनके जीवन के लिए अत्यधिक कठिनाइयां और जोखिम पैदा करेंगी।

(एआईसीसीटीयू द्वारा जारी विज्ञप्ति पर आधारित।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles