Saturday, April 27, 2024

इंडिया गठबंधन की बैठक में बोले राहुल गांधी-हम मिलकर लडे़ंगे, बीजेपी का चुनाव जीतना नामुमकिन

नई दिल्ली। मुंबई में हुई ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक में गठबंधन ने न केवल एक ठोस शक्ल ग्रहण कर लिया बल्कि तमाम कमेटियों के गठन के जरिये उसने उसे जमीन पर उतारने की तैयारी भी कर ली है। बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में तमाम नेताओं ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब गठबंधन सीधे जनता से संवाद करेगा और इस कड़ी में पूरे देश में रैलियां की जाएंगी जिसमें गठबंधन के तमाम नेता हिस्सा लेंगे।

मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक हुई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवसेना (यूटीबी) नेता संजय राउत ने कहा कि “कल रात को और आज पूरे दिन 3 बजे तक लगभग सभी प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई। कुछ महत्वपूर्ण संकल्प (Important Resolution) भी हमने पास किए हैं। और खासकर के इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की 14 सदस्यीय समन्वय समिति (Coordination Committee) का गठन हो गया है और साथ ही अन्य चार प्रमुख समितियों- अभियान समिति (Campaign Committee), सोशल मीडिया समिति (Working Group of Social Media), मीडिया समिति (Working Group of Media), रिसर्च समिति (Working Group of Research) को गठित किया गया है।

राउत ने कहा कि बैठक में दो राजनीतिक प्रस्ताव (Political Resolution) भी पास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इंडिया गठबंधन की ताकत बढ़ रही है, अब इंडिया को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। हमने इस प्रकार का एक मजबूत गठबंधन बनाया है। लगभग सभी नेताओं ने इस चर्चा में भाग लिया है और अपने विचार भी रखे हैं। कुछ सुझाव भी दिए हैं। समन्वय समिति के सदस्यों में के सी वेणुगोपाल, शरद पवार, टी आर बालु, हेमंत सोरेन, संजय राउत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद अली खान, लल्लन सिंह, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, और महबूबा मुफ्ती शामिल हैं।

वहीं शिवसेना नेता उद्दव ठाकरे ने कहा कि दिन पर दिन इंडिया मजबूत होता जा रहा है। जैसे-जैसे हम करीब आ रहे हैं इंडिया के विरोधी दलों में घबराहट हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले हमें कहा जाता था कि विपक्ष एकजुट नहीं है। मैं मानता हूं कि हम सारे लोग देशप्रेमी हैं और हमारी एकता देशप्रेमियों की एकता है। आज की बैठक में अच्छी चर्चा हुई, अच्छे डिसीजन लिए गए, कुछ समिति बनाई गई। हम सबने तय किया है कि आने वाले चुनाव में हम तानाशाही के खिलाफ लड़ेगे। उद्धव ठाकरे ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जुमलेबाजों के खिलाफ लड़ेंगे, हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। हम मित्र-परिवारवाद के खिलाफ जरुर लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय एक नारा सुना था-सबका साथ सबका विकास। लेकिन चुनाव जीतने के बाद जितने लोगों ने साथ दिया सबको लात और अपने मित्रों का विकास हुआ है। ये मित्र परिवारवाद अब हम चलने नहीं देंगे। हम सबको विश्वास दिलाना चाहते हैं कि डरिये मत। हम सारे लोग भय मुक्त भारत बनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। सरकार ने गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता किया, लेकिन बीच में 1000 रुपया महंगा किया, मतलब पांच साल लूट और इलेक्शन के वक्त छूट। ये सारी नीति अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी लड़ाई आप सभी की है देश के हर नागरिक की है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सबका उद्देश्य यही है कि महंगाई, बेरोजगारी से कैसे लड़ें। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से कैसे लड़ें। मोदी जी 100 रुपये बढ़ाते हैं और दो रुपये कम करते हैं। पेट्रोल, एलपीजी का दाम दोगुना हो गया है। उन्होंने मोदी पर गरीबों के पैसे चोरी करने और गरीबों के जेब काटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैं यकीन दिलाता हूं कि मोदी साहब गरीबों के लिए कभी भी काम नहीं करेंगे क्योंकि उनकी हमेशा यही रणनीति रही है कि गरीबों के खिलाफ काम करते हैं और बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ मिलजुल कर चलते हैं।

अडानी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि “अडानी की संपत्ति कैसे बढ़ी, किसने बढ़ाया और 75,000 करोड़ रुपये जो गरीबों के पैसे थे वो अडानी के जेब में कैसे गया। गरीबों का जो पैसा अमीरों के पास जा रहा है उसको रोकने के लिए इंडिया को जीतना जरुरी है। हम हर स्टेट कैपिटल में जाएंगे, मीटिंग करेंगे और महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।” उन्होंने ये भी कहा कि सरकार स्वायत्त निकाय (Autonomous Body) का सत्यानाश कर रही है और ईडी, सीबीआई, सीवीसी हरेक स्वायत्त संस्था का गलत इस्तेमाल कर रही है।

खड़गे ने कहा कि “मोदी संसद का विशेष सत्र बुला रहे हैं। जब मणिपुर जल रहा था तब विशेष सत्र नहीं बुलाया। कोविड के वक्त नहीं बुलाया। जब चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया तब विशेष सत्र नहीं बुलाया। नोटबंदी के वक्त लोग परेशान थे, तब विशेष सत्र नहीं बुलाया। जब-जब देश मुश्किल वक्त में था तब मोदी जी ने संसद का विशेष सत्र नहीं बुलाया। मोदी धीरे-धीरे देश में तानाशाही लागू करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि मोदी जी का कहना है कि मीडिया उनके साथ है और हमें भी ऐसा लगता है कि मीडिया मोदी जी के साथ है।

सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए खड़गे ने कहा कि मोदी जी संस्थागत भ्रष्टाचार (Institutional corruption) करते हैं, उनका भ्रष्टाचार अदृश्य (corruption Invisible) है। मोदी जी जिसको चाहते हैं उसको खाने को दे रहे हैं लेकिन लोगों को भूखा मार रहे हैं। वो डराने की कोशिश करते हैं लेकिन हम नहीं डरेंगे। वो लोगों को भ्रम में डाल रहे हैं हम उनको Expose करते रहेंगे।

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो केंद्र में हैं वो अब हारेंगे। जब उनसे मुक्ति मिलेगी तो प्रेस वाले भी आजाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। समाज के हर तबके का उत्थान करेंगे और किसी की उपेक्षा नहीं होगी। नीतीश ने कहा कि कोई ठीक नहीं है चुनाव समय से पहले भी हो सकता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इंडिया एलायंस देश के 140 करोड़ लोगों का एलायंस है। मोदी सरकार आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है। ये लोग अपने आपको भगवान से भी बड़ा समझने लगे हैं और जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझने लगता है तो उसका पतन भी जल्दी होता है।

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम इस देश के विभिन्न पार्टियों के नेता अलग-अलग बैठे थे और नरेंद्र मोदी आगे ससर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है। देश में गरीबी और महंगाई बढ़ रही है। बैठक के बाद गठबंधन का एक स्वरुप बना है। झूठ बोलकर और अफवाह फैलाकर बीजेपी सत्ता में आई थी। हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया जो भ्रष्टाचार नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। मोदी ने झूठ बोला कि देश के सभी लोगों के खाते में 15 लाख आएंगे और देश भर के सारे लोगों का खाता खुलवा दिया और मिला कुछ नहीं।

उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों से अपील की कि मोदी जी को सूर्यलोक पहुंचा दें। चारों तरफ गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई फैली हुई है और मोदी जी कहते हैं कि देश आगे बढ़ गया। कोई भी नेता नहीं छूटा है जिसे ईडी और सीबीआई में न फंसाया हो। मोदी जी सामंतवादी सोच के हैं। लालू यादव ने गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया भर ने, यूरोपियन देशों ने अपने नागरिकों को भारत जाने से मना कर दिया था और मोदी जी का विदेशों में प्रवेश निषेध हो गया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बैठक में दो अहम बातें तय की गईं। पहली की एक कोऑर्डिनेसन कमेटी होगी और दूसरा सीट शेयरिंग के मामले को बातचीत करके उसका रास्ता निकाल लेंगे। राहुल ने ब्रिटेन के इंटरनेशनल फाइनेंस अखबार में अडानी को लेकर छपी खबर का जिक्र करते हुए कहा कि एक बिलियन डॉलर पैसा हिन्दुस्तान से बाहर गया है और वापस आया है। मोदी जी जी-20 करा रहे हैं और हिन्दुस्तान की इज्जत का मामला है। मोदी जी को कह देना चाहिए की वो जांच करायेंगे और अगर वो जांच नहीं करायेंगे तो पूरे देश को पता लग जाएगा की क्यों जांच नहीं कराई जा रही है।

राहुल ने कहा कि इंडिया अलायंस के नेता देश के 60 प्रतिशत जनता को रिप्रेजेंट करते हैं और अगर हम एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी चुनाव जीत ही नहीं सकती है। इंडिया अलायंस बीजेपी को चुनाव में आसानी से हरा देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हिंदुस्तान के गरीब लोगों से धन छिनकर चुने हुए लोगों को देती है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि आज देश में अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग स्थिति है, लोगों की समस्याएं बहुत हैं। किसान, मजदूरों, नौजवानों की समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने जिन लोगों के हाथ में देश की बागडोर दी उन्हीं लोगों ने देश में जगह-जगह पर नफरत की भावना फैलाई। इंडिया अलायंस की बैठक यहां हुई इस पर भारतीय जनता पार्टी ने आलोचना की। इससे एक बात साफ होती है दस साल देश की हुकूमत हाथ में आने के बाद जमीन पर पैर रख कर काम करने की आवश्यकता है उससे भाजपा बहुत दूर हो गई है।

(कुमुद प्रसाद की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles