Friday, April 26, 2024

झारखंड: थाना प्रभारी का एक दलित लड़की को पीटते वीडियो हुआ वायरल, थानेदार निलंबित

सोशल साइट्स पर झारखंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक लड़की के बाल को पकड़कर पीट रहा है और गंदी-गंदी गालियां दे रहा है।

यह 15 सेकेंड का वीडियो है। वीडियो में जो व्यक्ति लड़की के साथ मारपीट कर रहा है व गंदी-गंदी गालियां दे रहा है, वह झारखंड के साहेबगंज जिले के बरहेट थाने का थाना प्रभारी हरीश पाठक है। मालूम हो कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वर्तमान में बरहेट विधानसभा से ही निर्वाचित विधायक हैं।

बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक जिस लड़की को पीट रहा है, उसका नाम राखी कुमारी (पिता-विनोद दास) है। यह एक दलित लड़की है। राखी कुमारी ने इस बाबत साहेबगंज पुलिस अधीक्षक (एसपी) को एक आवेदन दिया है, जिसके अनुसार 22 जुलाई को बरहेट थाना प्रभारी ने राखी को थाने बुलाया और बोला कि तुम्हारी शिकायत आयी है कि तुम रामू मंडल से शादी करने वाली हो। 

इस पर राखी ने कहा कि “मैं रामू मंडल से प्यार करती हूँ और शादी भी रामू से ही करूंगी”। इतना सुनते ही थाना प्रभारी राखी को गंदी-गंदी गालियां देने लगा और बाल पकड़कर पीटना शुरु कर दिया। 

थाना प्रभारी की पिटाई से राखी गिर जाती है और फिर उसकी नाक से खून बहना शुरु हो जाता है। उसके बाद राखी का छोटा भाई एक निजी अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज कराता है और फिर दोनों परिवारों की मर्जी से 23 जुलाई को राखी और रामू की शादी भी हो जाती है। अभी राखी रामू के साथ ही रह रही है, लेकिन थाना प्रभारी की पिटाई से उसे बुखार हो गया है।

राखी ने साहेबगंज एसपी को आवेदन लिखकर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है। अब सवाल उठता है कि बरहेट थाना प्रभारी क्यों राखी और रामू की शादी के खिलाफ थे? और अगर वे इन दोनों के प्रेम के खिलाफ थे, तो क्या उसे राखी के साथ मारपीट करने व रंडी और माद… जैसी गालियां देने का हक मिल जाता है?

फेसबुक और ट्विटर पर कई लोग बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक को अविलंब बर्खास्त कर उनकी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि झारखंड सरकार बरहेट थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई करती है या नहीं?

आपको बता दें कि ये हरीश पाठक वही हैं, जिन पर 2016 में जामताड़ा के नारायणपुर थाने का थाना प्रभारी रहते हुए पुलिस कस्टडी में मिन्हाज अंसारी को पीट-पीटकर मार डालने का मुकदमा चल रहा है। 2 अक्टूबर 2016 को एक व्हाट्सअप ग्रुप में मिन्हाज अंसारी द्वारा गोमांस के साथ तस्वीर डालने के आरोप में हरीश पाठक ने 4 अक्टूबर को हिरासत में लेकर उसे काफी मारा-पीटा था, जिससे मिन्हाज की तबीयत खराब हो गयी। उसके बाद 6 अक्टूबर को उसे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहाँ 9 अक्टूबर 2016 को मिन्हाज अंसारी की मृत्यु हो गयी थी। बाद में मिन्हाज अंसारी के पिता उमर मियां ने तत्कालीन नारायणपुर थाना प्रभारी हरीश पाठक पर मिन्हाज अंसारी की हत्या का मुकदमा दायर किया था।

अभी-अभी खबर मिली है कि सोशल साइट्स पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक को निलंबित कर दिया गया है।

और डीजीपी एमवी राव ने बड़हड़वा डीएसपी को कल शाम तक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। यह कदम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ट्वीट करने के बाद उठाया गया।

(झारखंड से स्वतंत्र पत्रकार रूपेश कुमार सिंह की रिपोर्ट।) 

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles