Wednesday, March 29, 2023

गुवाहाटी: जेल में बंद एक्टिविस्ट अखिल गोगोई की वाल पेंटिंग बनाने पर 4 कलाकार गिरफ्तार

नित्यानंद गायेन
Follow us:

ज़रूर पढ़े

असम के जाने माने आरटीआई कार्यकर्ता और मुक्ति संग्राम समिति के नेता अखिल गोगोई की वाल पेंटिंग बनाने पर गुवाहाटी पुलिस ने चार आर्टिस्टों को गिरफ्तार किया है। घटना बीते मंगलवार, 17 नवंबर की है।

लाइव लॉ के मुताबिक, अखिल गोगोई का चित्र बनाने पर जिन चार चित्रकारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वे ‘अंग आर्ट कलेक्टिव’ से जुड़े हुए हैं। इन कलाकारों ने बशिष्ठ के फूटओवर ब्रिज दीवार पर गोगोई को पुलिस द्वारा खींच कर ले जाने की पेंटिंग बनाई थी। पुलिस ने बाद में उस पेंटिंग को मिटा दिया था।

akhil gogoi

हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के कुछ देर बाद रिहा कर दिया था। किंतु स्थानीय मीडिया ने पुलिस की इस हरकत को अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला करार दिया है।

वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता और जाने-माने सामाजिक और मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने भी इस खबर को ट्वीट कर लिखा कि, पहले बदनीयती से गिरफ्तार कर करीब एक साल तक जेल में रखने के बाद अब शानदार और निडर अखिल गोगोई की पेंटिंग बनाने वाले चार आर्टिस्टों को गुवाहाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया! ये है लोकतंत्र?

वहीं, गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त एमपी गुप्ता ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए किसी की गिरफ़्तारी से इंकार किया है। गुप्ता ने कहा कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, बिना किसी अनुमति के सार्वजनिक संपत्ति पर ड्राइंग की अनुमति नहीं है। हमने कलाकारों को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ सलाह दी। हमने पेंटिंग को साफ नहीं किया है- कलाकारों ने हमारी सलाह के बाद अपनी गलती का एहसास किया होगा और फिर, इसे खुद हटा दिया।”

akhil2

गौरतलब है कि अखिल गोगोई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के आरोप में बीते साल, 12 दिसंबर 2019 को गिरफ्तार किया था।

वहीं, ललित कला महाविद्यालय में विजिटिंग असिस्टेंट प्रोफेसर सारमा ने कहा कि उनसे बशिष्ठा पुलिस थाने में सवाल किया गया। सारमा ने कहा- “हमसे कहा गया कि हम सार्वजनिक दीवार पर बिना अनुमति पेंटिंग नहीं कर सकते, हम हैरान थे! हमने पहले भी सार्वजानिक दीवारों पर पेंटिंग बनाई है, पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।“

सारमा ने कहा कि, अखिल गोगोई प्रतिरोध के प्रतीक हैं, हमने अख़बारों में पुलिस द्वारा उनकी गिरफ़्तारी की फोटो देखी और सोचा कि इसकी पेंटिंग बनाई जाए, हमने न तो ट्रैफिक रोका न ही जनता में कोई उन्माद पैदा किया। हमने सिर्फ कला का प्रदर्शन किया।

(पत्रकार और कवि नित्यानंद गायेन का लेख।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों का कोल्हान आदिवासियों के खिलाफ बर्बर युद्ध अभियान

रांची। झारखंड का कोल्हान वन क्षेत्र में इन दिनों युद्ध सा माहौल बना हुआ है। खासकर 1 दिसम्बर 2022...

सम्बंधित ख़बरें