Sunday, April 28, 2024

शरद पवार से पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अजित पवार, कैविएट दायर की

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार गुट को असली एनसीपी घोषित किए जाने के बाद अब अजित पवार गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अजीत पवार गुट ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दायर की जिसमें मांग की गई कि अगर शरद पवार गुट चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देता है तो सुनवाई की जाए।

कैविएट आवेदन यह सुनिश्चित करने के लिए दायर किया जाता है कि उसका पक्ष सुने बिना उसके खिलाफ कोई आदेश पारित न किया जाए।

कैविएट वकील अभिकल्प प्रताप सिंह के माध्यम से दायर की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यदि दूसरा गुट सुप्रीम कोर्ट में जाता है तो अजित पवार गुट के खिलाफ कोई एकतरफा आदेश पारित नहीं किया जाए।

मंगलवार 6 फरवरी को चुनाव आयोग (ईसी) ने घोषणा की थी कि अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है। आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को एनसीपी का चिन्ह ‘घड़ी’ भी आवंटित किया। आयोग के इस फैसले से शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले की वो आयोग के फैसले के खिलाफ कोर्ट का रुख करते अजीत पवार ने बड़ा दांव चल दिया और सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए।

(‘द टेलिग्राफ’ में प्रकाशित खबर पर आधारित।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles