लखनऊ। कल ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की अखिल भारतीय फ्रंट कमेटी की बैठक में पूर्व आईजी एसआर दारापुरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिहार के प्रसिद्ध डॉक्टर परमानंद प्रसाद पाल को राष्ट्रीय महासचिव और कनार्टक के प्रसिद्ध मजदूर नेता राघवेन्द्र कुस्तगी को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा चार अन्य पदाधिकारियों और 21 सदस्यी केन्द्रीय वर्किंग कमेटी का भी चुनाव किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की रक्षा व जनमुद्दों पर जनता से संवाद कायम करने और जनांदोलन तेज करने का निर्णय हुआ।
बैठक में जारी प्रस्ताव में कहा गया है कि संगठन किसान आंदोलन में और भी मजबूती से हिस्सेदारी करेगा। इसके अलावा 4 अक्टूबर को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में भूमि सुधार, सहकारी खेती की मजबूती, सार्वभौमिक व सुलभ शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था और कोल समेत आदिवासी का दर्जा न पाने वाली जातियों को जनजाति का दर्जा जैसी मांगों पर सम्मेलन करने का निर्णय हुआ। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ व झारखण्ड से पचास प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
+ There are no comments
Add yours