5 नवंबर को देशव्यापी रोड ब्लॉक और 26-27 नवंबर को किसान करेंगे दिल्ली पर चढ़ाई!

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। देश के किसानों ने आगामी 26-27 नवंबर को दिल्ली घेरने का ऐलान कर दिया है। किसान संगठनों के संयुक्त प्लेटफार्म अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में हुई 500 से ज्यादा संगठनों के इस निकाय ने 5 नवंबर को देशव्यापी रोड ब्लॉक करने का भी फैसला किया है। किसान संगठनों ने कहा है कि अब केंद्र द्वारा पारित किसानों के तीनों कानूनों के खिलाफ लड़ाई आर-पार की होगी। आज इस समिति की वर्किंग ग्रुप की बैठक थी।

आज गुरुद्वारा रकाबगंज में निम्न घोषणाएं हुईं:

1. देश भर में किसान विरोधी, जनविरोधी तीन खेती के कानून तथा बिजली बिल 2020 के विरुद्ध एक व्यापक संयुक्त मंच का गठन किया गया है। इसका नेतृत्व एक समन्वय करेगा। इसमें वीएम सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह, राजू शेट्टी, योगेन्द्र यादव रहेंगे। यह समिति निम्न दोनों कार्यक्रम का आयोजन करेगी।

1(a). 5 नवम्बर को अखिल भारतीय रोड ब्लॉक का आयोजन किया जाएगा।

1(b). 26-27 नवम्बर 2020 को ‘दिल्ली चलो’ का आयोजन होगा।

2. यह संघर्ष 3 खेती के कानून तथा बिजली बिल, 2020 पर केन्द्रित रहेगा।

3. इस विरोध के लिए राज्य तथा क्षेत्रीय स्तर पर बेहद व्यापक जन गोलबंदियां की जाएंगी तथा इन मांगों पर आंदोलन विकसित किया जाएगा।

4. अखिल भारतीय स्तर पर यह आंदोलन सरकारी कार्यालयों पर, केन्द्र सरकार समेत तथा भाजपा व उनके सहयोगी दलों के विरुद्ध तथा कॉरपोरेट के खिलाफ लक्षित होगा।

5.बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा पंजाब में सवारी गाड़ियों के न चलने की स्थिति में माल गाड़ियों के संचालन को रोकने की कड़ी निन्दा की गयी। संगठन ने कहा कि यह जनता के विरुद्ध ब्लैकमेलिंग का तरीका है और किसी जनवादी सरकार के लिए शर्मनाक काम है।

(प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author