कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी।

पीएम सामने आकर देश को बताएं कि चीन ने हमारी सरज़मीं पर कब्जा कैसे किया: सोनिया गांधी

नई दिल्ली। (कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी भारत-चीन विवाद के मसले पर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा है कि ऐसे नाजुक मसले पर पीएम मोदी को देश के सामने आना चाहिए और देश की जनता को सीमा पर जारी मौजूदा परिस्थितियों से अवगत कराना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को यह भी बताना चाहिए कि चीन ने कैसे भारतीय सरज़मीं पर कब्जा किया। और वह इलाका कहां है और कितना बड़ा है? देखिए और सुनिये पूरा बयान इस वीडियो में-संपादक।)

More From Author

गरीब बच्चे। फाइल फोटो।

बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए आरटीई फोरम ने लिखा नीतीश को खत

कैलाश चंद चौहान।

जाना समाज की नब्ज पर पकड़ रखने वाले एक संवेदनशील क़लमकार का

Leave a Reply