नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से न्याय गारंटी के साथ दरवाजे-दरवाजे जाकर मतदाताओं से बीजेपी की विचारधारा और उसके नफरत के एजेंडे के खतरे को बताने की अपील की है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए जारी एक अपील में उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में वह अपना सब कुछ दे रहे हैं और उनसे भी यही चाहते हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है या फिर राजनीतिक दलों के बीच एक लड़ाई नहीं है बल्कि यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है।
एक तरफ कांग्रेस की प्रेम और न्याय की विचारधारा है और दूसरी तरफ मोदी सरकार, बीजेपी और आरएसएस की डर, नफरत और बंटवारे की विचारधारा है। इस बात को गांधी ने एक्स पर जारी अपने संदेश में कहा।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी ताकत आप जैसे समर्पित कार्यकर्ता हैं। आप धारदार और निडर हैं क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा आपके दिल में है आपके विचार में है और आप के कामों में है। आप पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। हम बगैर आपके नहीं जीत सकते हैं।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हीं की वजह से पार्टी भारत के लोगों की बात सुनकर क्रांतिकारी घोषणापत्र तैयार करने में सफलता पायी है।
गांधी ने कहा कि चुनाव के पहले दो चरणों में हमने अच्छी लड़ाई लड़ी है। हम लोग बीजेपी का झूठ और भटकाने की उसकी कोशिशों का कारगर तरीके से विरोध करने में सफल रहे हैं। और उन्हें जवाब देने के लिए मजबूर किए हैं।
अब एक और महीने कठिन श्रम करने की जरूरत है और इस बात को सुनिश्चित करना है कि हमारी गारंटी हर भारतीय तक पहुंचे। और इस बात को सुनिश्चित करिए कि हर शख्स वोट करने आए। आइये हम सब मिलकर कांग्रेस के संदेश और हमारी गारंटी को प्रत्येक गांव, स्थानों, गलियों और हर घर पहुंचाने का संकल्प लें। अब समय आ गया है जब हमें दरवाजे-दरवाजे जाने की जरूरत है। हमें प्रत्येक युवा, महिला, मजदूर, किसान और वंचित परिवार तक पहुंचना है।
गांधी ने कार्यकर्ताओं से गुजारिश की कि वो बीजेपी की विचारधारा और उसके नफरत के एजेंडे द्वारा पेश किए गए खतरे के बारे में लोगों को बताएं।
उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सत्य के लिए खड़ा होता है भारत में घृणा नहीं जीत सकती है।
और हम एक नहीं लाखों में हैं। हम एक साथ मिलकर लड़ेंगे और देश की परिस्थिति को बदलेंगे।
एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4000 किमी पैदल और मणिपुर से मुंबई तक 6600 किमी गाड़ी से और पैदल चलने के बाद राहुल गांधी अब ‘संविधान बचाओ यात्रा’ पर निकल पड़े हैं। उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि कांग्रेस भारतीय संविधानवाद और भारतीय राष्ट्रवाद की पार्टी है।
उन्होंने कहा कि हम इसके सिद्धांतों, इसके मूल्यों और इसके बुनियादी ढांचे की अपनी अंतिम सांस लेने तक रक्षा करेंगे।
(जनचौक डेस्क की रिपोर्ट।)