Tuesday, March 28, 2023

कोयला खदान हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार: दीपंकर

Janchowk
Follow us:

ज़रूर पढ़े

पिछली 1 फरवरी को झारखंड के निरसा के ईसीएल मुगमा एरिया के अन्तर्गत गोपीनाथपुर, कापासारा एवं बीसीसीएल के दहीबाड़ी आउटसोर्सिंग में कोयला खनन के दौरान चाल धसने से दर्जनों की संख्या में मजदूरों की मौत हो गयी। जिसकी जानकारी मिलने के बाद भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव कॉ. दीपंकर भट्टाचार्य 3 फरवरी को घटना का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया तथा उपस्थित लोगों से पूरी घटना की जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने अस्पताल में ईलाजरत मज़दूरों से मिलकर उनका हालचाल लिया।

dipankar2

बाद में सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बात की। इस मौके पर दीपंकर ने कहा कि पहली बात यह कि कोयला के अवैध खनन में लगे लोग चोर नहीं, मजदूर हैं।  उन्होंने कहा कि घटना में मृत लोगों को कोयला चोर कहना गलत होगा, वे मजदूर हैं। अवैध कोयला खनन के पीछे बेरोजगारी सबसे बड़ी वजह है, लोगों के पास रोजगार नहीं है, इसलिए लोग अपने जीवन की परवाह किये बिना इस काम को कर रहे हैं। ऐसे में पीड़ित सभी परिवार का चयन कर उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए, ताकि उनके परिवार को आर्थिक मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग में आउटसोर्सिंग व्यवस्था के कारण ही माफिया पनप रहे हैं। सरकार कमीशनखोरी के लिए पब्लिक सेक्टर को धीरे-धीरे खत्म करने की दिशा की ओर बढ़ रही है, कोल सेक्टर का आउटसोर्सिंग के माध्यम से माफियाकरण किया जा रहा है।

dipankar3

माले महासचिव ने कि इन घटनाओं में वैध या अवैध की सरकारी परिभाषा को लागू कर दी जाती है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मजदूर अपनी रोजी-रोटी के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर काम करते हैं। जिसकी उचित मजदूरी भी नहीं मिलती।

dipankar4

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों में प्रबंधन-प्रशासन के साथ बड़े-बड़े ठेकेदारों के गठजोड़ के बगैर काम नहीं हो सकता। ये सब सरकार की नजर में हो रहा है। जब से आउटसोर्सिंग कंपनियां आई हैं, एक निजीकरण का दौर चल रहा है, कोल माफिया पनप रहे हैं, सरकार को चाहिए कि इस मामले का पूर्णतः संज्ञान में लेते हुए बड़ी-बड़ी मछलियों पर नकेल कसे। सबसे पहले जिनकी मृत्यु हुई है उनके आश्रितों को मुआवजा मिले। जो घायल हैं उनकी उचित चिकित्सा व्यवस्था होनी चाहिए। हमारी पार्टी लगातार मांग करती आ रही है कि कोयला खनन में सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा जाना चाहिए।

dipankar5

दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड राज्य में सबसे बड़ा उद्योग के रूप में कोयला खदान है। लेकिन केन्द्र सरकार के औद्योगिक निजीकरण के कारण आउटसोर्सिंग व्यवस्था में कोलियरियों में कोयला लूट, उद्योग का रूप ले लिया है। इस कोयला लूट में राज्य भी कम दोषी नहीं है। इस लूट के उद्योग संचालन में पुलिस प्रशासन, कोलियरी प्रबंधन, कुछ राजनीतिक नेताओं का एक बड़ा गठजोड़ है। उन्होंने राज्य सरकार व कोल इंडिया के उच्च अधिकारियों से मांग की कि इस हादसे को उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करे और हादसे में मारे गए परिवारों को 15 लाख रुपये मुआवजा व घायल लोगों को बेहतर इलाज की तत्काल व्यवस्था की जाए।

dipankar6

दीपंकर ने कहा कि अवैध कोयला खनन के दौरान गोपीनाथपुर, दहीबाड़ी व कापासारा आउटसोर्सिंग में हुई दुर्घटना में मौत के आंकड़ों से प्रशासन मुंह चुरा रहा है। जहां दर्जनों लोग इस घटना का शिकार हुए हैं वहीं प्रशासन मात्र 5 लोगों की मौत की बात कर रहा है।

उनके साथ पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, राज्य सचिव कॉ. मनोज भक्त, राज्य कमेटी सदस्य पुरन महतो वगैरह लोग मौजूद थे।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

EPFO में जमा है गाढ़ी कमाई तो हो जाइये चौकन्ना, अडानी ग्रुप की कंपनियों में लग रहा है आपका पैसा

नई दिल्ली। अगर आपकी भी मेहनत की कमाई कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में जमा है तो ये खबर...

सम्बंधित ख़बरें