Sunday, April 28, 2024

टीएमसी मनरेगा जॉब कार्डहोल्डर्स को स्पेशल बसों से लाएगी दिल्ली

नई दिल्ली। टीएमसी ने केंद्र द्वारा मनरेगा का पैसा रोके जाने के विरोध में दिल्ली में आयोजित रैली में हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 5000 मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर्स को भेजने के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया है।पार्टी ने इसके लिए रेल मंत्रालय से एक स्पेशल ट्रेन मांगी थी जिसको देने से उसने इंकार कर दिया।

उसके बाद शुक्रवार को टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी की ओर से 3 अक्तूबर को दिल्ली में आयोजित विरोध कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाने वाले समर्थकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।टीएमसी नेता ने कहा किजैसा कि आपको पता है हम लोगों को स्पेशल ट्रेन देने से मना कर दिया गया है। इसलिए मनरेगा कामगारों को दिल्ली भेजने के लिए हम लोगों ने स्पेशल बसों की व्यवस्था की है। क्योंकि बसें बीजेपी शासित राज्यों से गुजरेंगी लिहाजा हम लोग मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर्स की सुरक्षा और संरक्षा के लिए पायलट कार की व्यवस्था कर रहे हैं।

टीएमसी के सूत्रों के मुताबिक हर बस में एक टीएमसी नेता और एक्टिविस्ट भी होगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इमरजेंसी मेडिकल सहायता के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है। साथ ही पार्टी ने उनके रुकने के लिए भी दिल्ली में व्यवस्था की है।टीएमसी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विरोधप्रदर्शन के लिए पश्चिमी बंगाल से दिल्ली तक स्पेशल ट्रेन मुहैया कराने के आवेदन को रेलवे ने खारिज कर दिया। हालांकि ईस्टर्न रेलवे ने इस बात को माना कि उसने आईआरसीटीसी के जरिये यह आवेदन हासिल किया था लेकिन जरूरी संख्या में कोचों की अनुपलब्धता के कारण उसे खारिज कर दिया गया।पश्चिम बंगाल में मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर्स की संख्या 2.65 करोड़ है।

बनर्जी का कहना था कि इसमें पहले ही सूबे के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में लोग कोलकाता पहुंच चुके हैं। ये सभी दिल्ली जाकर अपना बकाया मांगना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली ले जाने के लिए हमने 23 सितंबर को ही अप्लाई किया था लेकिन आज अनुमति खारिज कर दी गयी।टीएमसी नेता का कहना था कि 30 सितंबर को तकरीबन 5000 लोगों को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जाना था।

जिसको पार्टी ने बुक किया था।इसके साथ ही सूबे के विभिन्न जिलों से पार्टी के सांसद, विधायक और नेता 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पहले इस कार्यक्रम में शिरकत करनी थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह शायद दिल्ली नहीं आएं। सूत्रों के मुताबिक उनको डॉक्टर ने 10 दिन आराम करने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि अभी दो देशों की यात्रा के दौरान उनके घुटनों में चोट गयी है जिसके बाद चिकित्सकों ने ऐसा किया। (ज्यादातर इनपुट टेलीग्राफ से लिए गए हैं।) 

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

एक बार फिर सांप्रदायिक-विघटनकारी एजेंडा के सहारे भाजपा?

बहुसंख्यकवादी राष्ट्रवाद हमेशा से चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सांप्रदायिक विघटनकारी...

Related Articles

एक बार फिर सांप्रदायिक-विघटनकारी एजेंडा के सहारे भाजपा?

बहुसंख्यकवादी राष्ट्रवाद हमेशा से चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सांप्रदायिक विघटनकारी...